18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

west central railway : पश्चिम मध्य रेल जोन 22 डीजल इंजन करेगा रिटायर्ड

पश्चिम मध्य रेलवे जोन से जल्द ही 22 डीजल इंजनों की विदाई होने जा रही है। ये ऐसे लोकोमोटिव हैं, जो 31 से 36 साल पुराने हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद पमरे जोन से इन्हें हटाने की तैयारी शुरू की जा रही है। पमरे ने सभी जोन मंडलों से ऐसे इंजनों की जानकारी मांगी है।

2 min read
Google source verification
west central railway

west central railway

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जोन से जल्द ही 22 डीजल इंजनों की विदाई होने जा रही है। ये ऐसे लोकोमोटिव हैं, जो 31 से 36 साल पुराने हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद पमरे जोन से इन्हें हटाने की तैयारी शुरू की जा रही है। पमरे ने सभी जोन मंडलों से ऐसे इंजनों की जानकारी मांगी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने इंजन वर्किंग कंडीशन में हैं और कितने ऑफलाइन हो चुके हैं। लोको शेड में खड़े इंजनों को भी हटाया जाएगा। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय का कारण डीजल की खपत अधिक होने के साथ बढ़ते प्रदूषण को कम करना और इलेक्ट्रिफिकेशन को बढ़ावा देना माना जा रहा है।

चार इंजन 36 साल पुराने
पश्मिच मध्य रेल (पमरे) में 36 साल पुराने चार इंजन भी चल रहे हैं। इनमें डब्ल्यूडीएम-3 ए-लोको नंबर 18721, डब्ल्यूडीएम-3 ए-लोको नंबर 18723, डब्ल्यूडीएम-3 ए-लोको नंबर 18725 और डब्ल्यूडीएम-3 ए-लोको नंबर 18727 शामिल हैं। इसमें लोको नम्बर 18727 का निर्माण नवंबर 1983 और शेष तीन इंजनों का निर्माण सितंबर 1983 में हुआ था।

ज्यादा खप रहा था डीजल
डीजल इंजनों को रिटायर्ड करने की मुख्य वजह नमें डीजल की खपत ज्यादा होना है। इंजन पुराने होने के कारण बार-बार मेंटेनेंस कराना पड़ता है। डीजल की खपत भी नए इंजनों की तुलना में 25 फीसदी अधिक हो रही थी। इंजनों के संधारण पर भी राशि खर्च हो रही थी।

इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा
पश्चिम मध्य रेल जोन में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम जारी है। जबलपुर-इटारसी, सतना-मानिकपुर, कटनी-सतना रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हो गया है। हालांकि जोन के कुछ हिस्सों में काम चल रहा है। रेलवे बोर्ड का उद्देश्य अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक इंजन संचालित करना है, जिससे प्रदूषण कम हो और डीजल की खपत में भी कमी आए।

रेल इंजनों की स्थिति
निर्माण वर्ष : इंजन की संख्या
1984 : 05
1985 : 04
1986 : 04
1987 : 03
1988 : 02
1983 : 04

ये है वजह
- मेंटेनेंस में परेशानी
- डीजल की ज्यादा खपत
- प्रदूषण फैलना
- रेलवे का भार खत्म होना

निर्देश मिले हैं
इस सम्बंध में पमरे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि पुराने डीजल इंजन को हटाने के निर्देश मिले हैं। इस दिशा में पमरे प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। डीजल शेड से ऐसे इंजनों की जानकारी ली जा रही है।