19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस व्हाट्सएप ग्रुप ने बदल दी समाज सेवा की परिभाषा, कर दिए ये बड़े बड़े काम- देखें वीडियो

इस वॉट्सएप ग्रुप ने बदल दी समाजसेवा की परिभाषा, कर दिए ये बड़े बड़े काम- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Whatsapp group

Whatsapp group

जबलपुर। वॉट्सएप दिन पर मैसेज और वीडियो चैट करने वाले अधिकतर लोग केवल टाइम पास ही करते हैं। लेकिन शहर के जागरुक लोगों ने इसे समाजसेवा का सबसे सशक्त जरिया भी बना लिया है। जिस पर केवल एक मैसेज होता है और हजारों रुपए एकत्रित हो जाते हैं समाज को अर्पित करने के लिए। जी हां हम बात कर रहे हैं, सुख दुख परिवार वॉट्सएप ग्रुप की। जिसने आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माढ़ोताल में महज 24 घंटे के भीतर हजारों रुपयों की दवाएं, मास्क, सैनेटाइजर आदि अस्पताल प्रबंधन को न केवल सौंप दिया, बल्कि अस्पताल को कोविड वार्ड बनाए जाने के बाद नए वैक्सीनेशन सेंटर के लिए जगह भी उपलब्ध करा दी। अस्पताल के सामने कुर्मी समाज का भवन अस्पताल को उपलब्ध करा दिया।

वॉट्सएप ग्रुप संयोजक पवन तिवारी ने शुक्रवार को अस्पताल में कॉटन, मास्क, सैनेटाइजर व अन्य जरूरी दवाएं दान करने के लिए सहयोग का मैसेज पोस्ट किया। देखते ही देखते हजारों रुपए एकत्रित हो गए। किसी ने 100 तो किसी ने 500 व 1000 रुपए तक दे दिए। इन पैसों से शुक्रवार शाम को ही आवश्यक सामग्री की खरीदी कर ली गई।
शनिवार सुबह कुर्मी समाज भवन जहां नया वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है, वहां सुख दुख परिवार की सदस्य वंदना सिंह, श्वेता गोंटिया, मनीष विश्वकर्मा, विक्की चौधरी, अनमोल अग्रवाल, प्रणेता बवेले, जितेन्द्र बवेले द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व टीकाकरण प्रभारी डॉ. एसएस दाहिया को सामग्री सौंपी गई। इस मौके पर वैक्सीनेशन कराने आए लोगों ने सुख दुख परिवार के प्रति आभार भी व्यक्त किया। सुख दुख परिवार ने आगे भी अन्य जरूरी सामग्री देने की बात कही।