2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर के वॉट्सएप ग्रुप का एक मैसेज हुआ वायरल, किया ऐसा काम कि सांसद विधायक भी देखते रह गए- देखें लाइव वीडियो

सुख दुख परिवार वॉट्सएप ग्रुप बना चर्चा का विषय

2 min read
Google source verification
sukh_dukh.png

sukh dukh parivar

जबलपुर। क्या कभी आपने वॉट्सएप पर कोई हेल्प मांगी है, और मांगने पर क्या वो पूरी हुई है। हो सकता है आपका अनुभव अच्छा न रहा हो, लेकिन हम आपको एक ऐसे वॉट्सएप ग्रुप की खासियत बता रहे हैं जिसका एक मैसेज समाज सेवा की मिसाल पेश कर देता है। जी हां, इस वॉट्सएप ग्रुप की खासियत है कि ये बिना किसी शासकीय सहायता के ही लाखों रुपए एकत्रित कर समाज सेवा में खर्च कर देता है।

सुख दुख का साथी परिवार
जबलपुर के आम और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक वॉट्सएप ग्रुप है सुख दुख परिवार, इस ग्रुप को चार साल पहले पवन तिवारी नाम के एक समाजसेवी ने बनाया। उनके साथ मनीष विश्वकर्मा, भोले शंकर सोनी, इंदु महाराज समेत अन्य एक्टिव लोग जुड़े जिनमें आम जन भी शामिल हैं। इसका उद्देश्य लोगों के सुख दुख में शामिल होकर इंसानियत का संदेश देना है।

बंद अस्पताल में दिया लाखों का सामान

आज से 17 दिन पहले ग्रुप एडमिन पवन तिवारी ने माढ़ोताल गायत्री मंदिर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जो कि दो वर्षों से बनकर तैयार था को जनसहयोग से चालू करने के लिए एक मैसेजे पोस्ट किया....क्या हम सामुदायिक अस्पताल में सहयोग देकर उसे शुरू करा सकते हैं, जिसे कोरोना के लिए उपयोग किया जा सके... बस फिर क्या था, ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों ने यथाशक्ति दान देने की घोषणा कर दी। देखते ही देखते महज एक घंटे में 2 लाख रुपए से ज्यादा की सामग्री एकत्रित हो गई। रविवार 4 अक्टूबर तक करीब 4 से 5 लाख रुपए की सामग्री एकत्रित कर सांसद राकेश सिंह, विधायक इंदु तिवारी, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व राज्यमंत्री शरद जैन की मौजूदगी में जिला कलेक्टर कर्मवीर सिंह को सामुदायिक अस्पताल शुरू करने के लिए सौंपी गई। साथ ही अस्पताल में अन्य सुविधाओं के लिए भी सुख दुख परिवार के सदस्यों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया है।

ग्रुप एडमिन पवन तिवारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुनियादी सामग्री उपलब्ध नहीं कराए जाने से दो वर्ष से मनमोहन नगर में बनकर तैयार माढ़ोताल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब जनसहयोग से सेवा की नई मिसाल बन गया है। बड़ी आबादी वाले क्षेत्र की जरूरत माने जा रहे इस स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य विभाग लम्बे समय से शुरू नहीं कर पाया था। सुख दुख परिवार के स्थानीय सदस्य इस अस्पताल की जरूरत पूरा करने आए। परिवार के सदस्यों ने आर्थिक मदद करके अस्पताल की बुनियादी जरुरत की सामग्री क्रय की। इन सामग्री को रविवार को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया।

ये दिया दान में
जनसहयोग के जरिए मिली राशि से अस्पताल को पलंग, गद्दे, चादर, तकिया, डस्टबिन, वाटर कूलर, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, ग्लूकोस बॉटल स्टैंड, घड़ी, साइड टेबल, नेबुलाइजर, कुर्सी एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई है। कुछ आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे है। इससे कोविड संकट काल में लम्बे समय से प्रतीक्षित इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के उपचार का रास्ता बन गया है। विधायक रोहाणी ने 10 लाख और तिवारी ने 15 लाख रुपए विधायक निधि से जिला योजना समिति को प्रदान किए हैं।