16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

smart city : सालभर बीते, आखिर कब शुरू होगा कार्य

निगमायुक्त, महापौर के सामने सवालों की झड़ी,  जवाब देने में जिम्मेदारों को आया पसीना, उपभोक्ता मंच का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

reetesh pyasi

Sep 25, 2016

Smart City: Mach 100 million is discord, how will

Smart City: Mach 100 million is discord, how will the dream

जबलपुर। स्मार्ट सिटी को लेकर जनता के सवालों एवं नगर निगम से अपेक्षाओं को लेकर आयोजित 'संवाद कार्यक्रमÓ में शनिवार को जनता ने अधिकारियों के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। किसी ने स्मार्ट सिटी के नाम पर सब्जबाग दिखाने का आरोप लगाया, तो किसी ने निगम की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया।

यह कार्यक्रम नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से होटल कृष्णा में आयोजित किया गया था। सवाल पूछने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को आमंत्रित किया गया था, तो निगम प्रशासन की ओर से महापौर स्वाति गोडबोले, निगमायुक्त वेदप्रकाश सहित पूर्व महापौर विश्वनाथ दुबे, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के हिमांशु खरे, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुधीर तिवारी, डॉ. जितेंद जामदार, संस्कारधाानी चेम्बर के चमन श्रीवास्तव उपस्थित थे। मंच का संचालन उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने किया। इस दौरान मनीष शर्मा, वेदप्रकाश अधौलिया, मदन मनिहार, मृगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

लोगों के सवाल
आज तक दूसरी मॉडल रोड?
स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कितना लोन लिया, कैसे होगी भरपाई?
जनता पर टैक्स बढाया जाएगा, बढ़ेगा तो कितना?
अभी शिकायतें नहीं सुनी जातीं, क्या गारंटी है कि सिटी का काम होगा स्मार्ट?
स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ तोडफ़ोड़ क्यों हो रही है?

निगमायुक्त/महपौर ने कहा
स्मार्ट सिटी की कोई निश्चित व्याख्या नहीं है।
स्मार्ट ट्रैफिक, सीवेज, लाइट, रोडवेज सिस्टम से मिलेगी पहचान।
स्मार्ट सिटी में 4000 करोड़ की परिकल्पना।
हर वर्ग के लिए की गई है परिकल्पना।
भारत सरकार एवं राज्य सरकार कर रही फंडिंग।
स्मार्ट सिटी में कोई नया टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं।
शहर का चयन होना अपने आप में गौरव की बात।
सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें।
वार्ड में तब्दीली करने का कोई प्रस्ताव नहीं।
शहर के विकास से इकोनॉमी को फायदा

ये भी पढ़ें

image