नये साल के जश्न की तैयारियों को देखते हुए पेंच पार्क प्रबंधन चौकन्ना हो गया है। पार्क प्रबंधन ने टुरिया और उसके आस-पास संचालित सभी निजी रिसॉर्ट संचालकों को एहतियात बरतने संबंधी सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में रिसॉर्ट में म्युजिक पार्टी, हैलोजन लाइट और ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए हैं जिससे जंगल के वन्य जीवों के प्राकृतिक वन्य जीवन में व्यवधान उत्पन्न हो।