जबलपुर। परिवहन विभाग बेलगाम वाहनों पर अंकुश लगाने से लेकर उनकी चाल सुधारने के लिए नई-नई घोषणाएं कर रहा है। लेकिन, उसकी तमाम कवायदें कागजों में ही दम तोड़ रही हैं। विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) अनिवार्य किया है। लेकिन, हकीकत यह है कि जिले के आठ लाख से अधिक वाहनों में से महज 20 हजार वाहनों में एचएसआरपी लगी हैं। 97 फीसदी वाहन साधारण नम्बर प्लेट के साथ दौड़ रहे हैं। एचएसआरपी बनाने वाली कंपनी दिल्ली की लिंक उत्सव ऑटो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के साथ वर्ष 2014 में अनुबंध समाप्त होने के बाद से आधुनिक नम्बर प्लेट का निर्माण बंद है।