3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

lady marriage affair महिला लड़के के साथ जंगल में मना रही थी रंगरलियां, प्रेमिका ने ऐसे लिया बदला- देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन

जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, गाडरवारा की खबरों के लिए पढ़ते रहिए पत्रिका डॉट कॉम

3 min read
Google source verification
lovers new girlfriend slaughtered

lovers new girlfriend slaughtered

सौतिहा डाह कितनी खतरनाक शक्ल अख्तियार कर सकती है, यह एक बार फिर सिद्ध हो गया है। महिला अपने प्रेमी को पाने के लिए ओर किसी गैर को उसके पास आने से बचाने के लिए कुछ भी कर सकती , इसका एक और उदाहरण सामने आ गया है। प्रेमी से प्यार करनेवाली एक लडक़ी उसके साथ दूसरी लडक़ी को देख आपे से बाहर हो गई और जब यह उसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने लडक़ी का कत्ल ही कर डाला।

युवक और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार
तीन दिन पूर्व 9 सितम्बर की रात हुए महिला के अंधे कत्ल का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे अवैध संबंधों का विवाद है। जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि मृतका के साथ गांव का सुखदेव और छन्नी बाई दिखाई दिए थे। पता चला कि सुखदेव और छन्नी बाई के बीच प्रेम संबंध थे, लिहाजा पुलिस ने सुखदेव और छन्नी बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सुखदेव कोल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि छन्नी बाई के साथ उसके संबंध थे, अक्सर दोनों मवेशी चराने के बहाने से मिलते थे। कुछ दिन पूर्व उसकी दोस्ती मृतका से हो गई थी। 9 सितम्बर की सुबह वह मृतका के साथ बैठा हुआ था, तभी वहां छन्नी बाई पहुंच गई। उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो भडक़ उठी ओर पेंचकस से हमले शुरू कर दिए। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस खुलासे के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ग्रामीणों ने एस पी कार्यालय का घेराव कर धरना दिया, मझोली हत्याकांड में पुलिस की भूमिका पर संदेह होने पर किया घेराव
मझौली हत्याकांड पर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों को इस मामले में पुलिस पर शुरु से ही शक है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस निष्पक्षता से जांच ही नहीं कर रही हे जिससे आरोपियों को सजा दिलाना संभव नहीं हो सकेगा। पुलिस की इस भूमिका से रुष्ट ग्रामीणों ने एसपी आफिस आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीण एसपी आफिस का घेराव कर बैठ गए। ग्रामीणों के धरने के बाद पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश शुरु कर दी।

READ THIS- killer love story कुंवारी प्रेमिका के लिए शादीशुदा प्रेमिका का जंगल में किया मर्डर, देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन

न्यायाधीशों ने बच्चों को दी मानवाधिकार की जानकारी, शासकीय लालचंद उमा स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
मानव अधिकार आयोग की स्थापना का उद्देश्य नौकरशाही पर रोक लगाना, मानव अधिकारों के हनन को रोकना व लोक सेवक द्वारा उनका शोषण करने में अंकुश लगाना है। मानवाधिकार की सुरक्षा के बिना सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक आजादी खोखली है। यह बात एडीजे आरआर भारती ने गुरुवार को शासकीय लालचंद उच्चतर माध्यमिक शाला में विधिक सेवा प्राधिकरण के संयोजन में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में छात्रों से कही।

हिन्दी जन की बोली है... हिन्दी वह हमजोली है...'पत्रिकाÓ एवं शासकीय महाकोशल कॉलेज का आयोजन, हिन्दी दिवस समारोह

उच्च वर्ग की प्रिय अंग्रेजी, हिन्दी जन की बोली है। वर्ग भेद को खत्म करेगी, हिन्दी वह हमजोली है। हिन्दी जन की भाषा है। युवाआें को अधिकाधिक हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए। अन्य भाषाएं भी सीखी जाएं, लेकिन हिन्दी को न भूलें। कुछ एेसे ही विचार हिन्दी दिवस के अवसर पर मुखर हुए।

छात्र- छात्राओं ने दी कहानी की सरस प्रस्तुति, सिहोरा मे ंविकास खंड स्तरीय कहानी उत्सव, शासकीय माध्यमिक शाला खितौला बाजार में आयोजन
छात्र- छात्राओं में पढऩे के प्रति रुचि जागृत करने और पढऩा उनकी आदत में शामिल करने के उदेद्श्य राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर विकासखंड स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन ग़ुरूवार को शासकीय प्राथमिक शाला खितौला बाजार में किया। जनपद शिक्षा केंद्र सिहोरा के अन्तर्गत आने वाले 24 जनशिक्षा केंद्र के छात्र-छात्राए विकासखंड स्तरीय में पहुचे। प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कहानियों की प्रस्तूति दी। पार्षद भारती पटेल के मूख्यातिथ्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी की अध्यक्षता, विधायक प्रतिनिधि अंकित तिवारी, बीआरसीसी पीएल रैदास की उपस्थिति में आयोजित कहानी उत्सव प्रतियोगिता में शालाओं के शिक्षक शामिल थे।

मुकुट दर्शन से हुए भाव विभोर, चल समारोह में उमड़ा जनसमुदाय ...
गोविन्दगंज रामलीला समिति द्वारा गुरुवार को मुकुट पूजन के बाद चल समारोह निकाला गया। प्रभु श्रीराम और देवी-देवताओं के मुकुट दर्शन के लिए जगह-जगह श्रद्धालु खड़े रहे। जहां से चल समारोह गुजरा लोग भाव विभोर हुए और हाथ जोड़कर प्रभु की प्रार्थना की। स्वास्थ्य राज्यमंत्री शरद जैन ने मुकुट पूजन किया। मुकुट चल समारोह रामलीला मैदान से गुड़हाई, सराफा, कमानिया गेट से निवाडग़ंज, पांडे चौक, बल्देवबाग से दमोहनाका होते हुए रामलीला मैदान में पहुंचा।