20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दियों में स्टायलिश एंड ट्रेंडी बूट्स का चढ़ा खुमार

खासकर फुटवियर्स की पसंद में काफी चेंजेज देखने को मिल रहे हैं। इनमें बूट्स का नम्बर सबसे पहले है। 

2 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Jan 01, 2016

जबलपुर। सर्दी का मौसम परवान चढऩे के साथ फैशन में भी बदलाव आना शुरू हो गए हैं। खासकर फुटवियर्स की पसंद में काफी चेंजेज देखने को मिल रहे हैं। इनमें बूट्स का नम्बर सबसे पहले है। गल्र्स ट्रेंडी और कूल बूट्स को ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसीलिए सिटी मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन बाजार में भी बूट्स की डिफरेंट डिजाइन देखने को मिल रही हैं। एक्सपट्र्स की मानें तो इस सीजन लेस अप बूट्स की डिमांड अधिक है। इससे न सिर्फ सर्दी से बचाव हो रहा है बल्कि ये स्टाइलिश लुक भी दे रहे हैं। हाल ही शहर में गल्र्स विंटर बूट्स में नजर आईं। साथ ही टूरिस्ट्स विंटर फैशन को फॉलो करते दिखे।

फॉर कैजुअल लुक
एक्सपट्र्स के मुताबिक, कॉम्बैट बूट्स काफी कैजुअल लुक देते हैं। वन पीस ड्रेस के साथ भी फबते हैं। हालांकि ये ड्रेस को थोड़ा टफ लुक देते हैं। दूसरी ओर, कॉम्बैट बूट्स इस मौसम के लिए बेहद अनकूल हैं। ये सर्दी से बचाते हैं और पैरों को भी सुरक्षित रखते हैं।

लेस अप बूट्स का अट्रेक्शन
इस विंटर सीजन में लेस अप बूट्स की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। इनमें कई ऑप्शंस अवेलेबल हैं, जैसे कि ओवर द नी, बिलो द नी और एंकल लेंथ। ये जैकेट और पुलओवर के साथ भी फबते हैं।

हाई बूट्स
वुलन्स के साथ थाई हाई बूट्स खूब फबते हैं। खासकर इस सीजन आप थाई हाई बूट्स के साथ कोट पहन सकते हैं। काले या फिर दूसरे गहरे रंगों के साथ लाइट कलर्स के बूट्स बहुत अच्छे लगते हैं। कॉन्ट्रास्ट के कारण ये लुक को शानदार बना देंगे। दूसरी ओर एंकल बूट्स का भी क्रेज देखने को मिल रहा है। टूरिस्ट्स के साथ-साथ सिटी गल्र्स भी एंकल बूट्स में नजर आ रही हैं। एक्सपट्र्स के मुताबिक, आज स्कर्ट के साथ लम्बे सॉक्स और एंकल बूट्स पहन सकती हैं। इस लुक के साथ लेदर जैकेट भी बहुत अच्छी लगती है। साथ ही मैक्सी ड्रेस या स्कर्ट के साथ एंकल बूट्स शानदार लगते हैं। फिर यदि आप पार्टी में जा रही हैं तो ये बूट्स परफेक्ट रहेंगे।

ये भी पढ़ें

image