
demo pic
जबलपुर। मेडिसिन मार्केट में ब्रांडेड, जेनरिक और एथिकल जेनरिक कटेगरी की दवाइयां सेल हो रही है। एक रसायनिक की, उतनी ही डोज की दवाइयों में रेट में काफी अंतर है। बेतहाशा महंगाई और बिचौलिओं के चंगुल में फंसी मार्केट के दौर में मरीजों तक सस्ती और असरकारी दवाइयां पहुंचाने में फार्मेसी का बड़ा रोल रहा है। गर्वन्मेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल हों या मेडिकल स्टोर, मरीजों को सही दिशा निर्देश के अनुसार सही दवा, सही मात्रा में मुहैया कराने का कार्य फार्मासिस्ट करते हैं। डॉक्टर के पर्चे के अनुसार सही दवा और उसकी खुराक बताने की काउंसलिंग की रिस्पांसबिल्टी भी फार्मासिस्ट ही करते हैं।
रेट में 85 प्रतिशत तक का अंतर
मेडिसिन मार्केट में एक ही रसायनिक नाम और डोज की दवा के रेट में 85 प्रतिशत तक अंतर है। महंगाई के दौर में जेनरिक दवाइयों के स्टोर जगह-जगह खुल रहे हैं। भारतीय जन औषधि परियोजना के केंद्रों का उद्देश्य ही मरीजों तक सस्ती और शुद्ध दवाइयां पहुंचना है। यह तभी संभव होगा जब फार्मासिस्ट अपना फर्ज बखूबी निभाते रहें।
यहां भी निभाते हैं अहम किरदार
कुछ डॉक्टर तो दवा का जेनरिक नाम ही लिखते हैं। ऐसे पर्चे पर मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट ही तय करते हैं कि उन्हें जेनरिक, एथिकल जेनरिक दवा देनी हैं या ब्रांडेड। मरीज को सच बताकर दवाइयां मुहैया कराई जाए तो बीमारी के अटैक से जिंदगी बचाने में बर्बाद होने वाले लोगों की संख्या कम होगी और खुशहाली बढ़ेगी।
दवा के प्रकार
ब्रांडेड- सबसे महंगी और पेंटेंट के अधीन
एथिकल जेनरिक- एमआर मार्केटिंग करते हैं, ब्रांडेड से सस्ती
जेनरिक- मार्केटिंग नहीं होती और बहुत सस्ती
पेशेंट हेल्थ केयर में फार्मेसी का बड़ा रोल है। एथिकल जेनरिक और जेनरिक दवाइया में रसायन ही वही हैं लेकिन रेट में ज्यादा अंतर है। फार्मासिस्ट के हाथ में ही मरीज का हित है। कुंडम का एक मरीज एक महीने की दवा 312 में खरीदता था, वह वहीं दवा 57 रूपए में खरीद रहा है।
डॉ. सचिन कुचिया, प्रोफेसर, फार्माकोलॉली, मेडिकल कॉलेज
फार्मासिस्ट दवाइयों के रसायन को बखूबी समझते हैं। स्टोर में जो दवा नहीं है, उसका सबस्टीट्यूट देकर मरीजों की सुरक्षा करते हैं। मरीजों की काउंसलिंग में सही खुराक और परहेज बताने का काम करते हैं। दवा की जो दुकानें बिना फार्मासिस्ट के संचालित होती है, वहां असुरक्षा का जोखिम रहता है।
भावना सिंह चौहान, फार्मासिस्ट, मेडिकल कॉलेज
Published on:
25 Sept 2019 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
