26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Book Day : फेसबुक पोस्ट लिखते-लिखते बन गए लेखक 

23 अप्रेल को मनाया जाता है वल्र्ड बुक डे, एक डॉक्टर ने फेसबुक से लिखना शुरू किया और लेखक बन गया, उनकी एक किताब ऑनलाइन मार्केट में धूम मचा रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

neeraj mishra

Apr 23, 2016

dr agrwal

dr agrwal


नूपुर महावर @ जबलपुर। फेसबुक तो सभी चलाते हैं लेकिन वह केवल फोटो शेयरिंग और विचार पोस्ट करने तक सीमित होते हैं। आज हम आपको ऐसे शख्स से मिलवा रहे हैं जो फेसबुक पोस्ट लिखते लिखते लेखक बन गए। मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक डॉक्टर अव्यक्त अग्रवाल के फेसबुक पर जिंदगी के अनुभवो की शेयरिंग ने उन्हें कलम उठाने पर मजबूर कर दिया। हाल ही में उन्होंने 'सही के हीरो नाम की किताब लिखी है, जो ऑनलाइन मार्केट में धूम मचा रही है।

महेश भट्ट ने लिखी प्रस्तावना
डॉ. अव्यक्त की इस किताब की प्रस्तावना महेश भट्ट ने लिखी है। डॉक्टर साब के फिल्म इंडस्ट्री के एक दोस्त ने महेश भट्ट को इस किताब के बारे में बताया। उन्होंने स्टोरी पढ़ी और प्रस्तावना लिख डाली। डॉ. अव्यक्त ने अपने अनुभवों को जिस तरह शब्दों में पिरोया है, महेश भट्ट ने उसकी सराहना की।

world book day
दोस्तों ने किया मोटीवेट
डॉ. अग्रवाल में बताया की वे अस्पताल में आने वाले मरीजों, रास्तों पर मिलने वाले अनुभवों को फेसबुक पर पोस्ट के रूप में शेयर किया। जिसे हज़ारों लाइक्स ऑफ शेयसज़् मिले। इससे अव्यक्त के दोस्तों में कहा की आपके लेखन में ताकत है, किताब क्यों नहीं लिखते। बस वहीँ से ही उन्होंने मन बना लिया। आज से छह माह पहले जो केवल एक डॉक्टर हुआ करते थे वो अब एक लेखक भी बन गए।

ये भी पढ़ें

image