18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp murder: दिनदहाड़े बीच चौराहे युवक को मारी गोली, फिल्मी स्टाईल में दिया घटना को अंजाम

मझौली की इंद्राना चौकी अंतर्गत नेगई तिराहे पर दोपहर 12 बजे की घटनारेत खनन और रंजिश में गोली मार कर युवक की हत्या, एक घायल

3 min read
Google source verification
murder_of_infamous_balya_binkar_in_nagpur.jpg

murder of infamous balya binkar in nagpur

जबलपुर। मझौली से 12 किमी दूर इंद्राना चौकी अंतर्गत नेगई तिराहे पर मंगलवार दोपहर 12 बजे रेत खनन और रंजिश को लेकर 31 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का बहनोई घायल हुआ है। आरोपी के भी घायल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस उसे तलाश रही है। प्रकरण में दो पुत्रों सहित पिता और ड्राइवर को आरोपी बनाया गया है। फायरिंग के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गईं। मौके पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, प्रशिक्षु आइपीएस एसडीओपी सिहोरा श्रुतिकीर्ति सोमवंशी, एफएसएल की टीम पहुंची।

थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला ने बताया कि मदना पनागर एवं हाल मुकाम करमेता निवासी विकास सिंह दोपहर 12 बजे के लगभग बहनोई कोनीकला पड़रिया निवासी प्रशांत सिंह, राजकिशोर और धर्मेंद्र पटेल के साथ कार से नेगई तिराहे पर गया था। उसी दौरान वहां जीप से गनियारी कटंगी निवासी उजियार सिंह, बेटों सूर्यभान व छुट्टू सिंह, चालक जोगिंदर उर्फ बबलू के साथ मौके पर पहुंचा। चारों कुछ दूर बैठ गए। पुलिस का दावा है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उजियार सिंह को बंदूक के साथ देखकर विकास सिंह मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इस पर कहासुनी हुई और उजियार सिंह ने बंदूक से विकास पर फायर कर दिया। गोली विकास के पेट में लगी, तो वह भागा। इस पर जोगिंदर ने विकास को पकड़ लिया। छुट्टू ने बंदूक छीन कर विकास के सिर में गोली मारी। सूर्यकांत ने उसी बंदूक की बट से सिर में मारा और चारों जीप से फरार हो गए। प्रशांत भी घायल हो गया। दोनों को वहां से शहर के निजी अस्पताल लाया गया। विकास को मेडिकल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के दौरान विकास के पेट में प्वाइंट 22 के दो बुलेट और एक सिर में फंसा मिला।

IMAGE CREDIT: patrika

गनियारी से जब्त हुई जीप
वारदात के बाद चालक बबलू जीप को उजियार सिंह के घर खड़ी कर भाग निकला। उसी समय हिरन नदी में एक युवक के डूबने की खबर पर पहुंची कटंगी पुलिस को वारदात की खबर मिली। पुलिस ने उजियार के घर से जीप जब्त की। उसमें रायफल की टूटी नली और मोबाइल मिला। मझौली पुलिस ने मृतक की कार एमपी 20 सीएफ 2187 घटनास्थल से जब्त की। वारदात स्थल पर रायफल का आधा हिस्सा और खून से सना उजियार का कैप भी मिला।

सुबह डूबने की खबर
मंगलवार सुबह डायल-100 पर एक प्वाइंट पहुंचा था कि गनियारी गांव के पास हिरन नदी में अवैध रेत खनन के दौरान नाव से एक युवक डूब गया। कटंगी पुलिस पहुंची, लेकिनसर्चिंग तक नदीं की नहीं कराई। कटंगी टीआई राकेश तिवारी का दावा है कि गांव में किसी ने कुछ नहीं बताया। जबकि रात में इंद्राना चौकी में कस्बा निवासी एक महिला ने पति शिवम राजपूत (20) के गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि पति सुबह सात बजे दिन्नू बर्मन के साथ गनियारी काम करने की बात कहकर निकला था, तब से पता नहीं चल रहा। दिन्नू बर्मन भी गायब है।

पूर्व में भी वार कर चुका है उजियार सिंह
एएसपी शिवेश सिंह बघेल के मुताबिक उजियार सिंह ने पूर्व में भी विकास पर जानलेवा वार किया था। तब 307 का प्रकरण दर्ज हुआ था। उजियार सिंह के नाम पर दो लायसेंसी हथियार 12 बोर की डबल बैरल बंदूक और दूसरी प्वाइंट 22 बोर की बंदूक है।

रेत खनन को लेकर लम्बे समय से विवाद
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि उजियार सिंह और विकास सिंह का गांव हिरन नदी के अलग-अलग छोर पर है। दोनों पहले एक साथ अवैध रूप से रेत निकासी कराते थे। बाद
में उनके बीच विवाद हो गया।

मृतक और आरोपी में पहले से रंजिश थी। वीडियो बनाने की बात सामने आई है। सुबह डायल-100 पर एक युवक के डूबने की खबर आई थी। विवाद को इससे भी जोड़ा जा रहा है।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी