
engineer suicide
जबलपुर। एक युवा इंजीनियर ने नर्मदा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी डेड बॉडी गुरुवार को मिल गई है। युवा इंजीनियर ने मरने से पहले अपने भाई को फोन लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। इंजीनियर जबलपुर में जॉब करता था।
जहर खाने के बाद भटौली ब्रिज से लगाई थी नर्मदा में छलांग
भटौली पुल से 500 मीटर दूर मिली इंजीनियर की लाश
भटौली में नर्मदा नदी के ऊपर बने ब्रिज से छलांग लगाने वाले इंजीनियर की लाश घटना के 29 घंटे बाद घटना स्थल से लगभग 500 मीटर दूर मिली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर सिवनी रवाना हो गए, जहां इंजीनियर का अंतिम संस्कार किया गया। सिवनी के ग्राम कुरई स्थित चंडी खमरिया निवासी रामकिशोर अग्रवाल के बेटे सौरभ अग्रवाल (32) ने इंजीनियङ्क्षरग की पढ़ाई की थी। वह एक ऑप्टीकल फाइबर बिछाने वाली कम्पनी में काम कर रहा था। सौरभ मंगलवार को कार डीएल 3 सीसीके 7770 से जबलपुर आया। वह राइट टाउन स्थित एक होटल में रूका। बुधवार सुबह लगभग सवा पांच बजे के बीच वह होटल से निकला और कार लेकर सीधे भटौली स्थित नर्मदा ओवर ब्रिज पहुंच गया। उसने भाई राहुल को फोन लगाकर आत्महत्या की जानकारी दी और फिर जहर खाने के बाद नर्मदा में छलाग लगा दी।
एनडीआरएफ की टीम ने तलाशा
पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ नर्मदा में सौरभ की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार सुबह आठ बजे से फिर उसकी तलाश शुरू की गई। सुबह लगभग साढ़े 11 बजे टीम सौरभ को तलाश पाने में कामयाब हो सकी। शव घटना स्थल से लगभग 500 मीटर दूर मिला।
Published on:
20 May 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
