जबलपुर। जरीन खान, नाम तो सुना ही होगा, जी हां इस एक्ट्रेस का भी अपना अंदाज है। अपनी खूबसूरती के साथ ही अनेक बार कैटरीना की तरह दिखने की खबरें भी जरीन को लेकर अक्सर ही चर्चाओं में रहती हैं। एक बार फिर जरीन खान खबरों में हैं। सलमान सहित अनेक बॉलीवुड कलाकारों के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री ने हाल में अपने फेसबुक पेज पर ऐसे फोटो शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि अपने सेक्सी लुक के लिए फेमस जरीन खान हैं।
ज़रीन के अपनी 9वीं क्लास और 12वीं क्लास की फोटोज़ शेयर करके अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। ज़रीन ने लिखा है, 'मेरे वज़न के लिए कई लोगों ने आलोचना की है। वो ऐसा कैसे कर सकते हैं? जब उन्होंने मेरा ये रूप नहीं देखा। मेरे लिए ये सब सिर्फ उपलब्धि है, जहां से मैंने शुरुआत की और जहां मैं हूं। फिटनेस की राह में मैं बहुत आगे आ चुकी हूं और अभी बहुत आगे तक जाना है। पर ये मैं सिर्फ़ अपने लिए कर रही हूं, अपनी आलोचना करने वालों के लिए नहीं।' जरीन की इस पोस्ट को 105K लाइक्स मिल चुके हैं। जरीन की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है।
Came across these pics of mine from school and college days. (White one was in std 9th & pink one was right after my std...