22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नमो का क्रेज बरकरार, आसमान में रोमांस करेंगे बाहुबली-सुल्तान

पर्दें पर अदाकारी के जरिए फैंस के दिलों पर राज करने वाले कलाकार आसमान पर रोमांस करते नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Jan 06, 2017

kite

kite

जबलपुर। इस साल पतंगों में खास वैरायटी मार्केट में आई हैं। नमो का के्रेज कम होने का नाम नही ले रहा है। फिल्मी कलाकारों की फोटो वाली पतंगे डिमांड में हैं। पर्दें पर अदाकारी के जरिए फैंस के दिलों पर राज करने वाले कलाकार आसमान पर रोमांस करते नजर आएंगे। आसमान में सलमान खान, आमिर खान, रणवीर कपूर, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा जैसे कलाकार उड़ते दिखाई देंगे।

मकर संक्रांति आने के पहले तरह-तरह की पतंगे उडऩा शुरू हो गई हैं। पतंगों की खासी वैरायटी मार्केट में आ गई है। इस बार कई अनोखी पतंगे आसमान में उड़ेंगी और संस्कारधानी में गुजरात का नजारा भी बनेगा। मोहम्मद महमूद ने बताया कि बाहुबली 2, सुल्तान, रामलीला जैसी मूवी पोस्टर पर आधारित पतंगे आई हैं। कागज और पॉलीथिन वाली पतंगों में कई तरह की वैरायटीज आ रही है। बच्चों के बीच बिग साइज वाली पतंगों की खासी डिमांड है।


बच्चों के लिए छोटा भीम, मोटू-पतलू
बच्चों को पतंगे खास पसंद होती हैं। उनकी पसंद का खयाल करते हुए बाजारों में कार्टून कैरेक्टर वाली पतंगों का बोलबाला है। अलीम पतंग वाले के मुताबिक स्पाइडर मैन, छोटा भीम, हनुमान, मोटू-पतलू, डोरेमोन और नोबिता वाली पतंगे आ रही हैं। इसके साथ साथ कुछ स्माइली वाली पतंगे भी इस बार आई हैं। एबीसीडी पढऩी तो हो पतंग पर आसानी से पढ़ सकते हैं, क्योंकि अल्फाबेट वाली काइट भी बच्चे पसंद कर रहे हैं।


kite

काइट फेस्टिवल होगा खास
गुजराती समाज संक्रांति पर्व बेहद धूमधाम से मनाता है। शहर के गुजराती मंडल में इस दिन काइट फेस्टिवल मनाते हैं। यहां समाज के सभी लोग जुड़ते हैं और पतंगबाजी करते हैं। इस फेस्टिवल में नजारा बहुत खास होता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी पतंगों से पेंच लड़ाते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें

image