बच्चों को पतंगे खास पसंद होती हैं। उनकी पसंद का खयाल करते हुए बाजारों में कार्टून कैरेक्टर वाली पतंगों का बोलबाला है। अलीम पतंग वाले के मुताबिक स्पाइडर मैन, छोटा भीम, हनुमान, मोटू-पतलू, डोरेमोन और नोबिता वाली पतंगे आ रही हैं। इसके साथ साथ कुछ स्माइली वाली पतंगे भी इस बार आई हैं। एबीसीडी पढऩी तो हो पतंग पर आसानी से पढ़ सकते हैं, क्योंकि अल्फाबेट वाली काइट भी बच्चे पसंद कर रहे हैं।