
Jagdalpur Rape Case : कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ पिछले छह महीनों से बलात्कार करने और उसे गर्भवती बनाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना की जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी के पेट में अचानक तेज दर्द होने पर उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि वह लगभग चार महीने से गर्भवती है और गर्भ में कुछ समस्या है।
जब पीड़िता की मां ने उससे बातचीत की, तो बालिका ने बताया कि इंडियन कार एसेसिरिज में काम करने वाले कृष्णा पंत ने 25 सितंबर 2023 से लगातार कई बार उसके साथ बलात्कार किया है। घर में डांट खाने के डर से उसने इस बात को किसी से नहीं बताया था। इस मामले में कोतवाली थाने में 376 (2),(एन) भादवि 5,6 पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी कृष्णा पंत को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश किया गया है।
Published on:
03 Mar 2024 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
