
नदी में बह गईं मां समेत 2 बच्चियां, एसडीआरएफ ने एक को बचाया
जगदलपुर। 2 girls with mother swept away in river : जिले के नारंगी नदी में मां समेत दो बच्ची बह गई। हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस ने नदी में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। इस रेस्क्यू में एक बच्ची को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भानपुरी थाना क्षेत्र के अमलीगुड़ा एनिकट में नारंगी नदी के तेज बहाव में एक महिला समेत 2 बच्ची बह गई। मां चेरो कश्यप, बेटी सखी और परी कश्यप नदी पार कर रहे थे। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने से तीनों बह गए।
एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक बच्ची पारी कश्यप को बचा लिया। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। अभी तक मां और बेटी सखी का कुछ पता नहीं चल पाया है। टीम नदी में सर्चिंग ऑपरेशन कर दोनों की खोजबीन कर रही है।
Updated on:
18 Sept 2023 12:59 pm
Published on:
17 Sept 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
