6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर में हादसा.. नदी में बह गईं मां समेत 2 बच्चियां, एसडीआरएफ ने एक को बचाया, दो की तलाश जारी

2 girls with mother swept away in river : जिले के नारंगी नदी में मां समेत दो बच्ची बह गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
नदी में बह गईं मां समेत 2 बच्चियां, एसडीआरएफ ने एक को बचाया

नदी में बह गईं मां समेत 2 बच्चियां, एसडीआरएफ ने एक को बचाया

जगदलपुर। 2 girls with mother swept away in river : जिले के नारंगी नदी में मां समेत दो बच्ची बह गई। हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस ने नदी में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। इस रेस्क्यू में एक बच्ची को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें : G-20 के विदेशी मेहमानों का रायपुर में स्वागत, डेलीगेट्स को पहनाया छत्तीसगढ़िया गमछा, देखें तस्वीरें...

मिली जानकारी के मुताबिक, भानपुरी थाना क्षेत्र के अमलीगुड़ा एनिकट में नारंगी नदी के तेज बहाव में एक महिला समेत 2 बच्ची बह गई। मां चेरो कश्यप, बेटी सखी और परी कश्यप नदी पार कर रहे थे। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने से तीनों बह गए।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : जोगी कांग्रेस का शपथ पत्र जारी, गरीब परिवारों को देंगे 5 लाख रुपए, 4 हजार में खरीदेंगे धान

एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक बच्ची पारी कश्यप को बचा लिया। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। अभी तक मां और बेटी सखी का कुछ पता नहीं चल पाया है। टीम नदी में सर्चिंग ऑपरेशन कर दोनों की खोजबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें : गदर- 2 फिल्म देख हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर युवक की हत्या, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार