30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर में भीषण हादसा…यात्री बस को ट्रक ने मारी जबरदस्त ठोकर, 2 की मौत, 14 घायल

Road Accident In Jagdalpur : बस्तर जिले में कोडेनार थानांतर्गत किलेपाल में आज शाम साढ़े पांच बजे बस और लॉरी में भीषण टक्कर हो जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 14 यात्री घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
यात्री बस को ट्रक ने मारी जबरदस्त ठोकर

यात्री बस को ट्रक ने मारी जबरदस्त ठोकर

जगदलपुर। Road Accident In Jagdalpur : बस्तर जिले में कोडेनार थानांतर्गत किलेपाल में आज शाम साढ़े पांच बजे बस और लॉरी में भीषण टक्कर हो जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 14 यात्री घायल हो गए। घायलों में आधा दर्जन अधिक गंभीर बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें : जन-गण-मन यात्रा : रायपुर में TS सिंहदेव से मिले गुलाब कोठारी.. भिलाई स्टील प्लांट के PR विभाग के AGM ने मास्टहैड किया भेंट

केशलुर पुलिस एसडीओपी ऐशवर्य चंद्राकर ने बताया कि शुक्रवार की शाम बीजापुर से आ रही राजस्थान ट्रेवल्स की बस को दंतेवाड़ा की ओर जा रही लॉरी से आमने- सामने की टक्कर हो गई, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें : जन-गण-मन यात्रा : बिलासपुर पहुंचे पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, बोले - महिलाएं ही दे सकती हैं राजनीति को सकारात्मक दिशा

घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेकाज में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आज बीजपुर से 50 यात्रियों को लेकर आ रही राजस्थान ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 18 एफ 0251 को कोड़ेनार थाना क्षेत्र में किलपाल के पास शाम लगभग साढे पांच बजे सामने से आ रही लोहे से भरी लॉरी ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : PM Modi Visit Chhattisgarh : 3 अक्टूबर को बस्तर आएंगे PM मोदी.. नगरनार स्टील प्लांट का करेंगे लोकार्पण, देंगे बड़ी सौगात

घायलों का उपचार जारी

दुर्घटना में बस और लॉरी के ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं अन्य घायलों में सोनल वानखेड़े 28 वर्ष, मंगली तेलाम 55 वर्ष, अनिता तेलाम 30 वर्ष, सुरेंद्र तिवारी 55 वर्ष व सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है।