10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जितने की अनुमति उससे ज्यादा होर्डिंग लगाए जाने पर की कार्रवाई

CG News : पत्रिका ने 16 अक्टूबर के अंक में शहर और गांवों में चल रहे अवैध होर्डिंग के गोरखधंधे पर खबर प्रकाशित की थी।

2 min read
Google source verification
जितने की अनुमति उससे ज्यादा होर्डिंग लगाए जाने पर की कार्रवाई

जितने की अनुमति उससे ज्यादा होर्डिंग लगाए जाने पर की कार्रवाई

जगदलपुर। CG News : पत्रिका ने 16 अक्टूबर के अंक में शहर और गांवों में चल रहे अवैध होर्डिंग के गोरखधंधे पर खबर प्रकाशित की थी। इस खबर के जरिए हमने बताया था कि किस तरह से अवैध होर्डिंग के जरिए एड एजेंसी वाले निगम की शह में फल-फूल रहे हैं। इस खबर के बाद निगम एक्शन में आया और निगम आयुक्त ने लगातार शहर के फ्लैक्स निर्माताओं और एड एजेंसी की बैठक लेकर कड़ी हिदायतें दी।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर से 14 , बस्तर से 9 और चित्रकोट 8 से दावेदार मैदान में

इसी बीच अलग-अलग फ्लैक्स निर्माताओं के ट्रॉली होर्डिंग पर कार्रवाई की गई। निगम ने पाया कि शहर में 17 ट्रॉली होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई थी लेकिन 22 होर्डिंग चल रही थी। यानी 5 होर्डिंग का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। इसके अलावा शहर में तय होर्डिंग जोन के बाहर होर्डिंग लगाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने होर्डिंग के मामले में अपने अमले से स्पष्ट कह दिया है कि अगर कहीं भी कोई कोताही मिलती है तो अधिकारी-कर्मचारी पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। पत्रिका ने अपनी खबर में यह भी बताया था कि किस तरह से निगम के अधिकारी-कर्मचारी फ्लैक्स वालों से सांठ-गांठ कर उन्हें होर्डिंग लगाने की छूट देते हैं।

यह भी पढ़ें : Bastar Dussehra 2023 : फूल रथ की पांचवीं परिक्रमा हुई पूरी, श्रद्धालुओं ने खींचा रथ

गांवों में लगी होर्डिंग्स की भी मॉनिटरिंग शुरू

पत्रिका ने अपनी खबर में यह भी बताया था कि किस तरह से गांवों में होर्डिंग का अवैध कारोबार आगे बढ़ रहा है। इसके बाद अब जिला पंचायत ने गांवों की होर्डिंग की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संबंधित पंचायतों से होर्डिंग का ब्योरा मांगा जा रहा है। पंचायतों से पूछा जा रहा है कि किस आधार पर होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई है यह बताएं साथ ही होर्डिंग लगे रहने की मियाद भी पूछी जा रही है।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद पर तीन ने जमा किया नामांकन

फ्लैक्स निर्माताओं में मचा हडक़ंप

शहर के होर्डिंग कारोबार पर शहर के बड़े फ्लैक्स निर्माताओं का ही कब्जा है। स्थानीय फ्लैक्स निर्माताओं में पत्रिका की खबर के बाद शुरू हुई कार्रवाई से हडक़ंप मचा हुआ है। फ्लैक्स निर्माता अब नियम-कायदे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। निगम आयुक्त ने सभी फ्लैक्स निर्माताओं की बैठक लेकर स्पष्ट कह दिया है कि अब अगर अवैध होर्डिंग कहीं भी मिली तो कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा।