
बस्तरिया टैटू बॉय का कमाल, वीआईटी यूनिवर्सिटी में गोदना पर देंगे लैक्चर
जगदलपुर. बस्तर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो बस उन्हें सहीं दिशा देने की। इस बात को सच कर दिखाया बस्तर के टैटू बॉय माने जाने वाले धनुर्जय ने। बस्तर के टैटू आर्टिस्ट धनुर्जय इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल, राज्योत्सव समेत अन्य मंचों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके धनुर्जय अब गोदना कला में आंध्र प्रदेश के वीआईटी युनिवर्सिटी के तत्वाधान में चल रहे सम्मेलन में छात्रों और प्रोफेसरों को जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे पहले ही यहां पहुंच चुके हैं।
बस्तर के बादल संस्थान से सीखा है धनुर्जय ने टैटू की कला
धनुर्जय बघेल ने अपनी शिक्षा बस्तर के घोटिया ग्राम में की, आगे की उच्च शिक्षा के लिए जगदलपुर स्थित शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लिया। इसी दौरान जिला प्रशासन ने बस्तर की गोदना कला के संरक्षण के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया, जिसमें स्थानीय आदिवासी युवा और युवतियों को जोड़ कर इस कला को पुन: जीवित करने और और इसे संरक्षण करना था। जिला प्रशासन ने बस्तर की संस्कृति, कला और नृत्य के संरक्षण और संवर्धन के लिए बादल एकेडमी का निर्माण कर पहले बेज में 20 लोगों को चयनित किया, जिसमें धनुर्जय ने भी प्रवेश लिया। अब वे भी सर्टिफाइड टैटू आर्टिस्ट हैं, साथ ही साथ अपनी उच्व शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं।
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अपना लोहा मनवा चुका है धनुर्जय
धनुर्जय ने बताया कि वे बस्तर की गोदना कला के प्रचार के लिए इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल खजुराहो, प्रदेश की राजधानी में आयोजन राज्योत्सव, सरस मेला जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों ने भाग लेकर अपनी संस्कृति का न केवल प्रचार कर रहे हैं वरन आज के युवाओं और युवतियों के मध्य पारंपरिक गोदना का कार्य भी कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के अमरावती शहर की वी.आई. टी. यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मे 2 दिवसीय कार्यक्रम में बादल एकेडमी की ओर से लोक कलाकार दीप्ति ओग्रे एवं धनुर्जय बघेल भाग लेने पहुंचे हैं। जहाँ वे बस्तर की पारम्परिक गोदना, संस्कृति से संबंधित जानकारी देंगे।
Published on:
06 Mar 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
