अंकित पाल(Ankit Pal) शहर के मोतीतालाब पारा रमैया वार्ड के निवासी हैं। अंकित पाल (Ankit Pal)वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडगुड बस्तर में भौतिक शास्त्र के व्याख्याता एलबी लोकल बॉडी टी संवर्ग में कार्यरत हैं। उनकी माताजी अर्चना पाल, प्रधान अध्यापिका के पद पर तूरेनार उच्च प्राथमिक शाला अर्थात माध्यमिक शाला से सेवानिवृत्त हुई है! उनके पिताजी स्वर्गीय दीपक कुमार पाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माड़पाल, विकासखंड में नियमित प्राचार्य के पद पर थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की सृष्टि ने बनाई ओरल कैंसर डिटेक्टर माइक्रोचिप, अब बिना स्किन निकाले पकड़ में आएगी बीमारी
अंकित पाल (Ankit Pal)व्याख्याता एलबी को इससे पहले एडवांस्ड ग्रोथ लर्निंग एक्सीलेंस अवॉर्ड , ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड, इंटरनेशनल स्कूल, वर्ल्ड चैरिटी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से प्राप्त हो चुका है। इसके अलावा अंकित पाल को इंडियन एजुकेशन अवार्ड 2022 की ओर से वेस्ट टीचर ऑफ द ईयर 2022 का भी अवार्ड प्राप्त हो चुका है।
और भी कई पुरस्कार एवं अवॉर्ड्स से नवाजे गए
शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए उन्हें आगामी दिनों में भारत श्री गौरव रत्ना सम्मान परिषद की ओर से भारत का सर्वश्रेष्ठ भारत श्री गौरव रत्न सम्मान भी प्रदान किया जाएगा एवं शील्ड, सर्टिफिकेट और मेडल्स भी प्रदान किए जाएंगे। इस साल उन्हें अनेक प्रकार के पुरस्कार एवं अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। आगामी दिनों में एशियन आईकन अवॉर्ड्स एवं एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड एवं एजुकेशन आइकन अवाड से भी नवाजा जा चुका है। इसके लिए उन्होने सभी का आभार माना है।