
फिल्म में हीरो बनने का सुनहार मौका, फ्री में दे ऑडिशन, डायरेक्टर को पसंद आया तो मिलेगा काम
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में काम करने के इच्छुक कलाकारों के लिए सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ी सुपरहिट फिल्म देने वाले प्रणव झा फिल्म प्रोडक्शन द्वारा राजनांदगांव शहर में दो दिवसीय ऑडीशन लिया गया। खास बात यह कि 26 व 27 जनवरी को आयोजित इस ऑडीशन में बाम्बे, दिल्ली और कानपुर जैसे बड़े शहरों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
यहां अलग-अलग किरदार के लिए करीब 3 हजार लोगों ने ऑडीशन दिया। सुबह से देर रात तक ऑडीशन का सिलसिला चला। बताया गया कि राज्य के अंबिकापुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर व सूरजपुर से भी कलाकर ऑडीशन देने के लिए पहुंचे थे। ऑडीशन में शामिल होने वाले कलाकारों ने इस आयोजन के लिए प्रोडक्शन हाऊस की तारीफ की धन्यवाद किया और इस दौरान वे बेहद उत्साहित दिखे।
इन फिल्मों के लिए चाहिए हीरो
प्रणव झा फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर प्रणव झा ने 'पत्रिकाÓ से विशेष बातचीत में बताया कि वे आने वाले दिनों में दो बड़ी फिल्में (बेनाम बादशाह व बीए फाइनल ईयर) कर रहे हैं। इन दोनों ही फिल्मों के लिए राज्य में तीन जगहों पर ऑडीशन रखा जा रहा है। 26 व 27 जनवरी को राजनांदगांव, 29 व 30 जनवरी को कसडोल और 2 व 3 फरवरी को जांजगीर में ऑडीशन रखा गया है। छोटे मंच पर अपने किरदार के दम से पहचान बना चुके और नए कलाकारों के लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता है।
प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क
उनके टैलेंट से ही उनका चयन होना है। ऑडीशन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। इसके लिए वे अपने ही फिल्मों डायलॉग कलाकारों से बुलवाते हैं। डायलॉग भी ऐसे चुने गए हैं, जो उनके पुराने फिल्मों के हैं और उसमें समाज सुधार का संदेश छिपा हुआ है। ऑडीशन के लिए टीम के करीब 14 मेंबर जुटे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाली दोनों ही फिल्मों में आधे से ज्यादा नए कलाकार होंगे।
Published on:
28 Jan 2019 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
