18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्रवाई से बचने अब तस्कर अपनाने लगे हैं ये तरीका, हो रहा धड़ल्ले से अवैध परिवहन का काम

प्रभारी खजिन निरीक्षक ने बताया कि 23 अपै्रल से 27 अपै्रल तक भानपुरी, बस्तर, जगदलपुर और नंदपुरा क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
परिवहन का काम

कार्रवाई से बचने अब तस्कर अपनाने लगे हैं ये तरीखा, हो रहा धड़ल्ले से अवैध परिवहन का काम

जगदलपुर. खनिज विभाग द्वारा चूना पत्थर और रेत जैसे गौण खनिजों के अवैध परिहवन पर कार्रवाई की गई है। अब इस अवैध कारोबार में कार्रवाई से बचने तस्कर अपंजीकत वाहनों का भी उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं।

23 अपै्रल से 27 अपै्रल तक भानपुरी, बस्तर, जगदलपुर और नंदपुरा क्षेत्र में
प्रभारी खजिन निरीक्षक ने बताया कि 23 अपै्रल से 27 अपै्रल तक भानपुरी, बस्तर, जगदलपुर और नंदपुरा क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई।

इसमें 9 वाहन खनिज का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए
इसमें 9 वाहन खनिज का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए।इसमें टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 3717 और सीजी 17 एच 2406 में चूना पत्थर, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 सी 2207 में रेत, टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केजे 4494 में चूना पत्थर और टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केआर 2892 व अपंजीकृत ट्रैक्टर में रेत, 27 अपै्रल को मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे 1336, टिप्पर क्रमांक सीजी 27 बी 6642 व सीजी 27 ए 2787 को चूना पत्थर का अवैध परिहवन करते हुए पकड़ा गया। इन सभी वाहनों को खनिज के साथ जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है।