
Bastar Dussehra 2024: बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में पत्रवार्ता लेते हुए बताया कि 21 सितंबर से बस्तर मड़ई की शुरुआत हो रही है। 10 दिन तक बस्तर की लोक संस्कॄति और रहन-सहन के साथ ही खान-पान से जुड़े आयोजन इस दौरान होंगे। उन्होंने बताया कि दशहरा के दौरान पर्यटक सिर्फ रथ यात्रा और चित्रकोट-तीरथगढ़ घूमने तक सीमित ना रहें इसलिए बस्तर मड़ई की थीम लांच की गई है।
बस्तर के जल प्रपात, देवी मंदिर व पौराणिक स्थानों के साथ ही रहन-सहन व खान-पान से पर्यटकों को जोडऩे की का प्रयास इसके अंतर्गत किया गया है। बस्तर मड़ई के लिए पर्यटक अलग-अलग सर्किट में घूमते हुए बस्तर को करीब से जान पाएंगे। बस्तर के 580 टूरिस्ट स्पॉट इसके अंतर्गत तय किए गए हैं।
इस बार बस्तर आने वाले पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में पहल की जा रही है। उन्होंने दसरा-पसरा में की जहा रही तैयारियों का भी ब्योरा दिया और बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि दशहरा से पहले दसरा-पसरा का काम पूरा कर लिया जाए। दसरा-पसरा के माध्यम से पर्यटक बस्तर की संस्कृति के अलावा दशहरा की रस्मों के बारे में भी जान पाएंगे।
Published on:
15 Sept 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
