
Bastar Forest burning: दरभा वन परिक्षेत्र के जंगल में पिछले पांच दिनों से आग का तांडव जारी है। इस आग को बुझाने वन कर्मी उदासीन नजर आ रहे हैँ । जबकि वन संपदा को आग से होने वाले नुकसान से बचाने बनाये गये ग्राम समितियों के पास इसे निपटने बांस के अलावा और कोई साधन नहीं होने से बेबस नजर आ रहे हैं ।
अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं
बस्तर वनमंडल अंर्तगत दरभा वन परिक्षेत्र के जंगलों में लगातार आग लगी हुई है। रविवार को ककालगूर और उससे लगे इलाके में आग की लपटें अभी तक यहां के हरे भरे पेड़ों को झुलसा रही है। इसी तरह दरभा घाटी का जंगल भी आग से जल रहा था। इलाके में ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों दरभा के जंगलों में आगजनी की घटना आम बात है।रेंजर मुख्यालय के बजाय जगदलपुर में रहते हैं। जंगलों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हैं।
Published on:
12 Apr 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
