Bastar Goncha Mahaparva: गोंचा महापर्व का आज बाहुड़ा गोंचा उत्सव के साथ विधिवत समापन होगा। गोंचा महापर्व के आखिरी दिन बाहुड़ा रस्म अदायगी के दौरान भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र को अपनी मौसी के घर जनकपुरी से श्री मंदिर के लिए रवाना होंगे।
इस रस्म अदायगी के दौरान बस्तर के गोंचा पर्व समिति के लोगों ने 3 रथों की जगह एक ही रथ में भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र के विग्रहों को रथारूढ़ कर जगन्नाथ मंदिर के लिए रवाना किया जाएगा। इस मौके पर समिति के लोगों ने रथ को खींचकर शहर के सिरहसार भवन से जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचाया जाएगा।
Bastar Goncha Mahaparva: रस्म के दौरान भगवान जगन्नाथ सुभद्रा और बलभद्र के विग्रह को शहर के सिरहसार भवन में बने जनकपुरी से श्री मंदिर तक परिक्रमा करके ले जाया जाएगा। नगर भ्रमण के दौरान भगवान जगन्नाथ भक्तों को दर्शन देंगे। इस दौरान श्रद्धालु तुपकी से सलामी देंगे। 360 आरण्यक ब्राह्मण समाज के अलावा शहर भर से श्रद्धालु इस मौके पर उपिस्थत रहेंगे।
Published on:
05 Jul 2025 11:09 am