23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar Lok Sabha Poll 2024: जहां नक्सलियों ने की थी भाजपा नेता की हत्या, वहां हुई लोकतंत्र की जीत, बंपर वोटिंग से बनेगा नया रिकॉर्ड

Bastar Lok Sabha Elections 2024: बस्तर लोकसभा सीट की 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग खत्म हो गई है। नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों 3 बजे तक ही मतदान होना था। इस बीच लोगों में भारी उत्साह के साथ अपने घर से निकले और मतदान किया।

2 min read
Google source verification

First Phase Voting Loksabha 2024: बस्तर लोकसभा सीट की 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग खत्म हो गई है। नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों 3 बजे तक ही मतदान होना था। इस बीच लोगों में भारी उत्साह के साथ अपने घर से निकले और मतदान किया। इस दौरान उनके चेहरों में न ही नक्सलियों का खौफ था और न ही किसी अनहोनी की आशंका थी। बल्कि उनके चेहरों पर तो नई सरकार के आने की अलग खुशी झलक रही थी।

यह भी पढ़े: Bastar Lok Sabha Poll 2024: PCC चीफ दीपक बैज ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, बोले – आपका वोट ही तय करेगी भविष्य

बता दें कि नारायणपुर के दंडवन गांव में दो दिन पहले नक्सलियों ने भाजपा नेता को मौत के घाट उतारा था। नक्सलियों की इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा था कि नक्सली खौफ के चलते लोग यहां मतदान करने से डरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोग बिना डरे भारी संख्या में मतदान करने पहुंचे। इतना ही नहीं वोट डालने के लिए लोगों में भारी धक्कामुक्की भी हुई। इससे यह साबित होता कि नक्सलियों में बौखलाहट होने के बावजूद भी लोग नई सरकार चुनने से पीछे नहीं हटे और अपने-अपने मतों का प्रयोग किया।

यह है पूरी घटना

बयानार थाना क्षेत्र से लगे दंडवन गांव में बीते मंगलवार की रात लगभग 11 बजे नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद से लोगों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ था। बता दें कि नक्सली आधी रात को भाजपा कार्यकर्ता और उपसरपंच पंचम दास मानिकपुरी के घर आ धमके थे। जहां उन्होंने मृतक के घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा था। पर्चे में मृतक भाजपा नेता पर भ्रष्‍टाचार के साथ पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही नक्सली ने बताया गया कि उप सरपंच उनकी बात नहीं मान रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़े: Bastar Lok Sabha Elections 2024 LIVE : बस्‍तर की छह विधानसभा में वोटिंग खत्‍म, इन दो जगहों में 5 बजे तक होंगे मतदान