
Bastar News: बस्तर संभाग के लिए प्राणदायिनी कही जाने वाली इंद्रावती नदी में कभी पानी की कमी नहीं हुई। लेकिन ओडिशा में जोरा-नाला स्ट्रक्चर निर्माण के बाद बस्तर को उसके हक का पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए चुनाव के वक्त भी इस मसले को सुलझा लेने की बात पार्टियां कहती रहीं। इसे पूरा करने के लिए सरकार के 100 दिनों का रोडमैप पत्रिका ने विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया।
विशेषज्ञों की मानें तो 100 दिन में सरकार को चरणबद्ध तरीके से काम करना होगा। इसके लिए ओडिशा सरकार से बात करके रोड मैप तैयार करना होगा। दोनों जगहाें के स्थानीय व राज्य सरकारों को आपस में बैठकर बस्तर को उसके हक का पानी दिलाने के लिए यह प्रयास करना होगा। यह समस्या का समाधान (Bastar News) हुआ तो ं इसका फायदा पूरे बस्तर को मिलेगा और बस्तर के लिए बड़ी राहत की खबर होगी।
1 §इंद्रावती नदी को लेकर सबसे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियाें के माध्यम से आपस में बातचीत करनी होगी। एक रोडमैप तैयार करना होगा ताकि समस्या के समाधान के लिए दोनों ही एक रास्ते पर आगे बढ़े।
3 सरकारों के बीच सहमति न बनने की दशा में केंद्र से भी समझौते की बात कही जा सकती है। क्योंकि दोनों ही राज्यों में डबल इंजन की सरकार है। इसलिए केंद्र के दखल के बाद दोनों राज्यों के बीच समझौता हो सकता इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और साफ नियत जरूरी है। तब अंतिम फैसला आएगा।
2 दूसरे चरण में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ स्थानीय लोगों को भी जोड़ना होगा। जिससे की स्थानीय लोगों की बात भी उपर तक जा सके। स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से सरकार से बातचीत करनी होनी। दोनों ही सरकारों का आपस में बातचीत शुरू करनी होगी ताकि ठोस रास्ता निकले।
इंद्रावती नदी जल बटवारे को लेकर बातचीत का दौर लंबे समय से बंद है। बीच बीच में जरूर कुछ प्रशासनिक बातचीत होती है लेकिन कोई ठोस पहल नहीं की गई। इसलिए जरूरी है कि बाचतीत शुरू हो। सरकारों को गंभीर होकर बात करना होगा। स्थानीय लोग, सिविल सोसायटी और जनप्रतिनिधि अपने प्रयास से लगातार सरकारों पर इस दिशा में प्रयास करने के लिए दबाव बनाएं। जरूरत पड़ने पर केंद्र का सहारा लें। छग को उसके हक के लिए संसद (Bastar News) में भी मुद्दा उठाना होगा। तब जाकर इस दिशा में सफलता मिलेगी।
इंद्रावती नदी के पानी को लेकर ओडिशा से चल रहे विवाद का समाधान निकलने की बात इसलिए भी कही जा रही है क्योंकि दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। अब तक ऐसा संयोग नहीं हुआ कि केंद्र और राज्य दोनों ही जगहों पर एक ही पार्टी की सरकार हो। इसलिए भी बस्तरवासी मान रहे हैं कि यदि सहीं तरीके से पहल की गई तो सरकार (Bastar News) के इंद्रावती को लेकर किए दावे जल्द ही पूरे हो जाएंगे।
Updated on:
25 Jun 2024 06:23 pm
Published on:
25 Jun 2024 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
