scriptBastar's daughter Shalini did PhD on LGBTQ first time in country | देश में पहली बार एलजीबीटीक्यू पर बस्तर की बेटी शालिनी ने की पीएचडी | Patrika News

देश में पहली बार एलजीबीटीक्यू पर बस्तर की बेटी शालिनी ने की पीएचडी

locationजगदलपुरPublished: May 12, 2023 02:18:26 pm

CG Jagdalpur news : डॉ. शालिनी ने इस विषय पर पीएचडी कर बस्तर का मान बढ़ाया है। उन्हें पिछले महीने ही 18 तारीख को पीएचडी अवार्ड हुआ है। उन्होंने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से द नीड ऑफ जेंडरन्यूट्रल रेप लॉ पर अपनी पीएचडी पूरी की है।

देश में पहली बार एलजीबीटीक्यू पर बस्तर की बेटी शालिनी ने की पीएचडी
देश में पहली बार एलजीबीटीक्यू पर बस्तर की बेटी शालिनी ने की पीएचडी

CG Jagdalpur news : बस्तर की बेटी शालिनी द्विदी ने एलजीबीटीक्यू जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी पीएचडी पूरी कर ली है। देश में पहली बार किसी व्यक्ति ने इस विषय को अपनी पीएचडी के लिए चुना है। आमतौर पर लोग इस विषय पर बात करने से भी बचते हैं लेकिन डॉ. शालिनी ने इस विषय पर पीएचडी कर बस्तर का मान बढ़ाया है। उन्हें पिछले महीने ही 18 तारीख को पीएचडी अवार्ड हुआ है। उन्होंने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से द नीड ऑफ जेंडरन्यूट्रल रेप लॉ पर अपनी पीएचडी पूरी की है। डॉ. शालिनी जगदलपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता आशुतोष द्विवेदी भी शहर के मशहूर अधिवक्ता हैं। डॉ. शालिनी ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि साल 2018 में उन्होंने जे योगानंदम लॉ कॉलेज रायपुर की प्रोफेसर डॉ. विनीता अग्रवाल के अंडर में अपने रिसर्च की शुरुआत की थी। वे बताती हैं कि साल 2018 में ही सुप्रीम कोर्ट ने एलजीबीटीक्यू पर निर्णय देते हुए इस कम्युनिटी को वैध करार दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.