24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPS का दंगल : सात पदों के लिए 22 लोग मैदान में, समर्थन जुटाने के लिए हुए सक्रिय

Bastar Transport Union Election: बीपीएस चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का आखिरी दिन शनिवार था। नामांकन भरने वालों की सभी तस्वीर साफ हो चुकी है। अब सोमवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। ऐसे में यदि कोई नाम वापस नहीं लेता है तो मौजूदा समय में जो तस्वीर है वहीं रहेगी।

2 min read
Google source verification
BPS का दंगल

BPS का दंगल

Bastar Transport Union Election: परिवहन संघ के चुनाव(Bastar Transport Union Election) में कितने पैनल मैदान में होंगे, कौन कौन किस पद के लिए लड़ेगा इसकी तस्वीर साफ हो चुकी है। शनिवार को नामांकन के आखिरी दिन दो ही पैनलों ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा 8 लोगों ने निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया। स्वतंत्र रूप से मैदान में हरपिंदर ने अध्यक्ष और सचिव दो जगह से नामांकन(Nomination) दाखिल किया है। वहीं इस बार पिछली बार के साथी एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यानी संघ की कमान जिस कमेटी के पास पिछले दो साल से थी अब उसी कमेटी के सदस्य इस चुनाव में आमने-सामने होंगे।

पूर्व कमेटी में कोषाध्यक्ष की कमान संभाल रहे अमर रियार ने एकता पैनल से अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोक दी हैं और कई पुराने सदस्यों को जगह नहीं दी। वहीं इसके बाद इसी कमेटी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदीप पाठक ने अध्यक्ष और महेंद्र सिंह नयन ने सचिव पद के लिए नामांकन(Nomination) दाखिल कर दिया है। उन्होंने पैनल का नाम अपना पैनल दिया है।

मलकीत समेत अन्य लोगों ने दिया अपना पैनल को समर्थन बस्तर परिवहन संघ(Bastar Transport Union Election) के गलियारों में शुक्रवार तक चर्चा रही की पूर्वअध्यक्ष मलकीत सिंह गैदू भी चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन शनिवार को सारी अटकलें खत्म हो गईं। लगातार बैठकों के बाद मलकीत सिंह गैदू और उनके समर्थकों ने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला लेते हुए अपना समर्थन अपना पैनल को देने का लिया है। बताया जा रहा है कि यह बात शुक्रवार की शाम को ही तय कर ली गई थी। समर्थकों संग बैठक के बाद उन्होंने साफ कर दिया कि उनका समर्थन अपना पैनल को रहेगा। इस निर्णय के बाद बीपीएस का चुनाव(Bastar Transport Union Election) रोमांचक स्थिति में आ गया है।

यह भी पढ़ें: अबूझमाड़ में स्थित है कठिन यात्रा वाले भोले नाथ का द्वार, 35 किमी रास्ता पैदल ही तय कर पहुंचते हैं श्रद्धालु

बस्तर परिवहन संघ के चुनाव
चुनाव में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि, चुनाव चिन्ह भी मिलेगा
बीपीएस चुनाव(Bastar Transport Union Election) के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का आखिरी दिन शनिवार था। नामांकन भरने वालों की सभी तस्वीर साफ हो चुकी है। अब सोमवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। ऐसे में यदि कोई नाम वापस नहीं लेता है तो मौजूदा समय में जो तस्वीर है वहीं रहेगी। इसके बाद सोमवार को ही चुनाव चिन्ह भी दोनों पैनल को दे दिए जाएंगे। अब दावेदारों से लेकर सदस्यों तक की नजर रविवार की गतिविधियों पर रहेगी। जिसमें कोई नाम वापस ले लेता है उस पद के दावेदार के लिए रास्ता साफ हो जाएगा।

वोटरों को साधने देर रात तक जुटे उम्मीदवार
इधर दावेदार जमकर पसीना बहा रहे हैं। जीत के लिए बीपीएस के सदस्यों(Bastar Transport Union Election) के साथ न केवल बैठक बल्कि ढाबा पार्टी से लेकर घर-घर जाकर समर्थन मांगा जा रहा है। एकता पैनल और अपना पैनल दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।