Chhattisgarh waterfalls: बारिश के मौसम ने बस्तर के जलप्रपातों की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। जगदलपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित चित्रकोट जलप्रपात, जिसे भारत का “मिनी नियाग्रा” कहा जाता है, इस समय पूरे वेग से बहता हुआ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें झरनों का जादू दिख रहा है।
वहीं, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात (Chhattisgarh waterfalls), जिसे “बस्तर की जान” के नाम से जाना जाता है, भी मानसून में अपनी अद्भुत छटा बिखेर रहा है। इन झरनों से गिरता पानी, हरियाली और गूंजती प्रकृति की आवाजें, हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।
हर साल की तरह इस बार भी बारिश के साथ पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। सप्ताहांत में स्थानीय व बाहरी पर्यटकों की भारी भीड़ इन स्थानों पर पहुंच रही है, जिससे पर्यटन को भी नई ऊर्जा मिल रही है।