26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालगांव में छुई खदान वाली घटनास्थल पर पहुंचा भाजपा जांच दल, एक करोड़ देने की मांग

Malgaon mine accident: बस्तर विधानसभा के मालगांव में मुरूम खदान से छुई मिट्टी खोदते समय हुई दुर्घटना में ग्रामीणों की मौत की जांच के लिए भाजपा जांच दल शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचा। टीम मृतक परिवार के घर पहुंच कर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की एवं मृतक परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

2 min read
Google source verification
घटनास्थल पर पहुंचा भाजपा जांच दल

घटनास्थल पर पहुंचा भाजपा जांच दल

Malgaon mine accident: बस्तर विधानसभा के मालगांव में मुरूम खदान से छुई मिट्टी खोदते समय हुई दुर्घटना में ग्रामीणों की मौत की जांच के लिए भाजपा जांच दल शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचा। टीम मृतक परिवार के घर पहुंच कर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की एवं मृतक परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही घायल परिवारों के घर जाकर मुलाकात भी की। भाजपा जांच दल ने पीड़ित परिवारों जिसमें मृतक परिवारों को एक करोड़ एवं घायलों को 20 लाख मुआवजा राशि देने की मांग की। साथ ही बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की मांग सरकार से की गई।

सरकार ने अब तक नहीं की जांच
जांच दल के सदस्य प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा प्रथम दृष्टया यह जमीन फारेस्ट का प्रतीत होती है, इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी इस सरकार ने अभी तक कोई जांच नहीं की है। इस घटना में दोषी लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश में चल रहे माफिया राज में यह सरकार घिरी हुई है सरकार ऐसे लोग को सहयोग प्रदान कर रही है। इन पर अंकुश भी नहीं लगा पा रही है। माफिया के साथ सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

आगे उन्होंने कहा, भूपेश बघेल जब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर गिरी मे पीड़ितों को 50- 50 लाख मुवावजा राशि दे सकते हैं तों छत्तीसगढ़ के बस्तर मे गरीब आदिवासी पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए देना चाहिए। जांच समिति के सदस्य किरण देव ने कहा प्रत्येक घायलों को 20 -20 लाख रुपए मुआवजा के रूप में दे।

यह भी पढ़ें: छुई खदान में काम कर रहे थे मजदूर, अचानक गिरा मलबे का ढेर, पांच की मौत

यह रहे मौजूद
इस जांच दल में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण सिंह देव, पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी एवं जिला पंचायत सदस्य सरिता पानीग्राही के साथ भाजपा पदाधिकारीगण घटना को लेकर भाजपा द्वारा बनाई गई जांच समिति के सदस्य घटना स्थल पहुंचे। इनके अलावा इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीनिवास राव मद्दी, सुधीर पांडे, योगेंद्र पांडे, वेद प्रकाश पांडे, नरसिंह राव, जितेंद्र पानीग्राही, पितांबर जोशी, संग्राम सिंह राणा, जनपद सदस्य भोला नाथ समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिसंबर 2022 को जगदलपुर जिले के बकावंड ब्लॉक के मालगांव के एक मुरूम खदान में छुई मिट्टी निकाल रहे लोगों के ऊपर अचानक 10 फीट उंची मुरूम व मिट्टी का टीला धसक गया था जिसके चलते छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।