9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Election 2023 : वोटरों के बीच जा कर उनसे सीधा संवाद कर रही बीजेपी, घोषणापत्र के लिए मांगे जा रहे सुझाव, बनाई जा रही ये रणनीति

Chhattisgarh Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र समिति का संभागीय अभियान आरंभ हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp started campaign for chhattisgarh election 2023

,bjp started campaign for chhattisgarh election 2023

जगदलपुर . भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र समिति का संभागीय अभियान आरंभ हो गया है। गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संभागीय बैठक में बस्तर संभाग की सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के लिये चुनाव घोषणा पत्र सुझाव पेटी का वितरण घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक पूर्व सांसद रामविचार नेताम व पूर्व मंत्री चंन्द्रशेखर साहू के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्षों को किया गया।

जिसमें भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने सीधे आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं के अनुरूप घोषणा पत्र तैयार करने के लिए भाजपा तेजी से जुटी हुई है।

इसी तारतम्य में राजधानी सहित चार संभागों में भाजपा द्वारा जनता के सुझाव प्राप्त करने पेटिका लेकर विभिन्न संगठनों, विभिन्न वर्गों से सम्पर्क किया जा रहा है । इनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यावसायिक संगठन, छोटे-छोटे कारोबार करने वाले लोगों से लेकर श्रमिकों और रिक्शा वालों तक से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र के प्रति आम जनता आशा और विश्वास की दृष्टि से देख रही है। हर वर्ग को यह जानने की उत्सुकता है कि भाजपा उनकी जरूरतों और भावनाओं के आधार पर घोषणा पत्र तैयार कर रही है। भाजपा ऐसा घोषणा पत्र जारी करेगी जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए राहत और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध होगा।