
दूसरे के मोबाइल में सुना था बचपन का प्यार गाना, उसे अपने अंदाज में गाया, यही बात बादशाह को पसंद आ गई
जगदलपुर. Bachan ka pyar viral video: मेरे या मेरे परिवार में किसी के पास मोबाइल फोन नहीं है। दो साल पहले जब मैं पांचवीं कक्षा में पढ़ता था तो मैंने अपने गांव में किसी दूसरे के मोबाइल में बचपन का प्यार गाना सुना था। जब स्कूल में एक समारोह में मुझे गाना गाने के लिए कहा गया तो मैंने यह गाना गा दिया। उस वक्त गाने को मेरे शिक्षक ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया था। उस वक्त गाना वायरल नहीं हुआ लेकिन आज यह हर किसी के जुबान पर है। यह बातें बचपन का प्यार गाना गाकर रातोंरात सोशल मीडिया में सनसनी बने सुकमा जिले के सातवीं कक्षा के छात्र सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) ने जगदलपुर पत्रिका कार्यालय में बातचीत के दौरान कही। सहदेव ने पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ एक एलबम के लिए गाना रिकॉर्ड किया है। सहदेव ने दिल्ली में बादशाह के साथ दो दिन बिताए।
सहदेव ने बताया कि बादशाह को यह बात पसंद आई कि उसने गाना अपने अंदाज में गाया। बादशाह को सहदेव की मासूमियत के साथ खनकती आवाज भा गई और उन्होंने उसके साथ गाना रिकॉर्ड करने का फैसला कर लिया। सहदेव ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि उसने बादशाह के साथ कौन सा गाना गाया है। सहदेव ने बादशाह के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है जिसके तहत वह दिल्ली में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है उसकी जानकारी मीडिया के सामने साझा नहीं कर सकता। सहदेव ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद पिछले 15 दिनों में उसके जीवन में जो कुछ भी हुआ वह किसी सपने जैसा ही है।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब पर गाने को मिल चुके करोड़ों व्यू
सहदेव ने बातचीत में बताया कि उसे सोशल मीडिया के बारे में पहले ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन जब गाना वायरल हुआ तो उसे इसकी जानकारी मिली। सहदेव के मुताबिक फेसबुक, इंस्टाग्राम औ यू ट्यूब पर गाने को करोड़ों में व्यू मिल चुके हैं। अलग-अलग लोग इस गाने को वायरल कर रहे हैं इसलिए व्यू की सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी इस गाने पर इंस्टा रील बना चुके हैं।
सीएम भूपेश बघेल भी हुए सहदेव की आवाज के कायल
सहदेव जब दिल्ली से लौटा तो उसने रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस मुलाकात के संबंध में सहदेव ने बताया कि सीएम ने उसका गाना सुना और कहा कि तुम बहुत अच्छा गाते हो आगे भी यह जारी रखना। जब सहदेव सीएम के सामने बचपन का प्यार गाना प्रस्तुत कर रहा था उस दौरान मंतिर्मंडल के अन्य मंत्री और कई प्रमुख अधिकारीगण भी मौजूद थे जिन्होंने सहदेव की तारीफ की।
सुकमा लौटने पर सेलिब्रिटी जैसा स्वागत
बस्तर के सुकमा जिले की पहचान देश में माओवादी घटनाओं की वजह से ही होती रही है लेकिन सहदेव के गाए गाने की वजह से भी अब लोग सुकमा को जान रहे हैं। पिछले दिनों सहदेव जब दिल्ली से सुकमा लौटा तो उसका लोगों ने सेलिब्रिटी की तरह स्वागत किया। जिले के कलेक्टर और एसपी ने भी उसका स्वागत किया।
Published on:
02 Aug 2021 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
