
Ganesh Chaturthi 2024: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में गणेश चतुर्थी की तयारी बड़े ही जोरो शोरो से चल रही है। रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की स्थापना 7 सितंबर को कई शुभ योग में होगी। प्रतिवर्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव सिद्धि विनायक गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व है।
Ganesh Chaturthi 2024: इस उत्सव को 10 दिनों तक मनाया जाता है और 11वें दिन अगले बरस तू जल्दी आ के भाव के साथ विदाई दी जाती है। महाराष्ट्र और गुजरात समेत देशभर में गणेशोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।मान्यताओं के मुताबिक भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। गणेश चतुर्थी पर शुभ योग: ज्योतिष के मुताबिक इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है। यह योग का संयोग दिन भर रहने वाला है। इसके समापन के बाद इंद्र योग का संयोग बन रहा है।
ज्योतिष दिनेश दास ने बताया कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 7 सितंबर को सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है जो संध्याकाल में 5 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी। इस काल में भद्रा पाताल लोक में रहेंगी। सनातन शास्त्रों के मुताबिक भद्रा के पाताल में रहने के दौरान पृथ्वी पर सभी जीवों का कल्याण होता है। इस शुभ योग में भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में व्याप्त दुख एवं कष्ट दूर होते हैं।
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक है। गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर में पूजा होगी और रात के समय में चंद्रमा का दर्शन नहीं होगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन चांद देखने से झूठा कलंक लगता है।
Updated on:
02 Sept 2024 02:34 pm
Published on:
02 Sept 2024 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
