
Bus Sangwari App: राज्य के अधिकांश सुदूर गांवों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट पहुंच गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को एक ऐसा एप लांच किया है, जो बस में यात्रा के बारे में सोच रहे हर शहरी-ग्रामीण व्यक्ति को 5 हजार बसों का रूट और टाइम-टेबल, दोनों बता देगा।
इस एप का नाम है संगवारी एप रखा गया है। इसका सुदूर गांवों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने की उम्मीद है। संगवारी एप विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। इस एप से जल्दी ही अन्य राज्यों के लिए बसों की रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी मिलेगी। संगवारी एप मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने बस स्टैण्ड नहीं जाना होगा।
एप को इस तरह से तैयार किया गया है कि इससे बस में लगे जीपीएस को कनेक्ट किया जा सकेगा। ऐसा होने पर एप का उपयोग करने वाले को लाइव पता चलेगा कि बस कहां पहुंची है। बस स्टैण्ड तक बस कब पहुंचेगी या यात्री तक कब पहुंचेगी इसकी जानकारी भी मिल पाएगा। जीपीएस से बस की लाइव ट्रैकिंग हो पाएगी। एप में यह सुविधा जल्द मिलेगी।
संगवारी एप के बारे में बताया गया कि इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप में अलग-अलग रूट की 5 हजार से अधिक बसों को शामिल किया गया है। जल्द ही अंतर्राज्यीय बसों के संचालन की जानकारी भी इससे मिलेगी। बसों के जीपीएस को इस एप से जोड़ा जाएगा। इसका लाभ यह होगा कि कोई भी व्यक्ति यह पता लगा सकेगा कि जिस बस से उसे यात्रा करनी है, वह अभी कहां है।
Bus Sangwari App: इस एप के जरिए आने वाले समय में लोगों को बसों के रियल टाइम का पता चलेगा यानी बस कहां है वह यह जान पाएंगे। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बसों की टाइमिंग को लेकर लोग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। अब लोग घर से निकलने से पहले ही जान पाएंगे कि बस कहां पहुंची हुई है। लोगों को अब बेवजह सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Updated on:
30 Nov 2024 02:04 pm
Published on:
30 Nov 2024 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

