31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्तन व्यापारी का पहले किया अपहरण, पांच लाख की फिरौती लेकर रेत दिया गला

बर्तन व्यापारी की गला रेत कर हत्या (Businessman murder) कर दी गई है। मामला किडनैपिंग और फिरौती (Kidnapping and extortion) का बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime.jpeg

जगदलपुर. शहर के एक बर्तन व्यापारी की गला रेत कर हत्या ( Businessman murder) कर दी गई है। जिनकी पहचान कुम्हारपारा रहने वाले संतोष जैन के तौर पर पुलिस ने की है। मामला किडनैपिंग और फिरौती (Kidnapping and extortion) का बताया जा रहा है। व्यापारी की लाश कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट में गुरुवार को मिली। अब तक पुलिस हत्या के आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है।

पुलिस के अनुसार संतोष जैन 25 अक्टूबर को दुकान के लिए गए थे लेकिन शाम रात होते हैं के बावजूद घर नहीं लौटे। कुम्हारपारा में वे एक महिला के साथ रहते थे। इस महिला को 26 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से संतोष जैन को किडनैपिंग करने का कॉल आया। कॉल करने वाले इस अज्ञात शख्स ने 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। इसके बाद रुपए का अरेंजमेंट कर घर के नौकर को 5 लाख रुपए के साथ भेजा गया। अब तक किडनैपिंग के मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। रुपए दिए जाने के बाद नौकर घर लौटा।

इसके बाद भी जब संतोष जैन 27 अक्टूबर को घर नहीं लौटे तब मामले की जानकारी शाम को कोतवाली थाने में दी गई। इसके बाद पुलिस सभी थानों को सूचित कर संतोष जैन की तलाश कर रही थी। इधर रिपोर्ट दर्ज होने के तीसरे दिन संतोष जैन की लाश रायकोट में सडक किनारे झाडियों में मिली। उनके दोनों हाथ बंधे और गला कटा हुआ था। संतोष जैन की हत्या की खबर सुनने के बाद रायपुर में रहने वाली उनकी पत्नी जगदलपुर पहुंच चुकी हैं। संतोष जैन कई वर्षों से उनसे अलग रह रही थी। कभी-कभी वह पत्नी से मिलने रायपुर जाया करते थे।

हेमसागर सिदार, नगर पुलिस अधीक्षक