7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंपी वायरस का अटैक: बस्तर में मवेशी बाजारों पर लगा प्रतिबंध, दूसरे राज्य से लाने से पहले अनुमति जरूरी

Lumpy Virus in Bastar: बस्तर में लंपी वायरस के अटैक के बाद जिला प्रशासन ऐक्शन मोड में आ गया है। जिला प्रशासन ने सभी मवेशी बाजार को बंद करने का निर्देश दे दिया है। विभागीय कर्मचारी सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
लंपी वायरस

लंपी वायरस फ़ाइल फोटो

Lumpy Virus in Bastar: बस्तर में लंपी वायरस(Lumpy virus) के अटैक के बाद जिला प्रशासन ऐक्शन मोड में आ गया है। जिला प्रशासन ने सभी मवेशी बाजार(Cattle market)को बंद करने का निर्देश दे दिया है। इतना ही नहीं अब मवेशियों को अन्य राज्यों से बस्तर(Bastar) प्रवेश करने पर भी बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जिला प्रशासन से बिना अनुमति के कोई भी अन्य राज्य से बस्तर में मवेशी नहीं ला पाएगा।

मवेशी लाने के नियम को भी सख्त करने को कहा गया है। पशु एवं चिकित्सा विभाग की माने तो अब इससे बचने के लिए ब्लॉक स्तर को टारगेट(Target)करके काम किया जा रहा है। विभागीय कर्मचारी सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बस्तर में लंपी बीमारी की पुष्टि: 17 मवेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, विभाग में मचा हड़कंप

पशुओं की स्किन पर न लगाएं हाथ
पशु चिकित्सक डॉ. केके देव ने बताया कि लंपी वायरस(Lumpy Virus)से संक्रमित होने वाले पशुओं को दूसरे पशुओं से अलग कर दें और इनकी देखभाल करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं। आप अपने हाथों को सैनिटाइज भी कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप अपने हाथ को पशुओं की स्किन पर न लगाएं।

पशुओं का वैक्सीनेशन
वेटनरी डॉक्टर(veterinary doctor) की सलाह पर सभी पशुओं का वैक्सीनेशन(Vaccination) करा सकते हैं। इससे यह बीमारी फैलने का खतरा कम हो जाएगा और पशुओं के साथ उनके आसपास रहने वाले लोग भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। समय रहते पशुओं की देखभाल की जाए तो इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है।