29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन ठगी : अगर करते हैं इन ऐप्स का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान, लग सकता है लाखों का चूना

CG Crime: जगदलपुर . अगर आपके मोबाइल में नेट बैंकिग चला रहे हैं और किसी भी ट्रांजेक्शन पर आने वाले मैसेज की ओर आप ध्यान नहीं दे रहे हैँ तो यह आपके लिये मुसीबत खड़ा हो सकता है।

3 min read
Google source verification
ऑनलाइन ठगी : अगर करते हैं इन ऐप्स का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान, लग सकता है लाखों का चूना

ऑनलाइन ठगी : अगर करते हैं इन ऐप्स का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान, लग सकता है लाखों का चूना

CG Crime: जगदलपुर . अगर आपके मोबाइल में नेट बैंकिग चला रहे हैं और किसी भी ट्रांजेक्शन पर आने वाले मैसेज की ओर आप ध्यान नहीं दे रहे हैँ तो यह आपके लिये मुसीबत खड़ा हो सकता है। जी हां हम बात कर रहे हैं आपके ट्रांजेक्शन पर खाते में शेष बैलेंस की बैंक द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज की।खबर है कि इन दिनों हर ट्रांजेक्शन पर लोगों को भेजे जाने वाले मैसेज का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं।

CG Crime: स्मार्ट फोन में मौजूद कई तरह के एप्लीकेशन के जरिये लोगों की निजी डेटा पर नजर रखने के साथ ही अब सायबर अपराधी बैंक की ओर से आने वाले बैलेंस का मैसेज को पढ़कर आपके बैंक खाते की जानकारी सहित बैलेंस का पता लगा रहे हैं और कई बार वह बैंक में जमा राशि का सफाया भी कर रहे हैं।

CG Crime: नगरनार के धनपुंजी इलाके में रहने वाले दिलीप बिसाई के पास गत महीने मैसेज आया कि आपके बैंक खातें का अपडेट करना है। मैसेज द्वारा बैंक में लिंक किये गये एकाउंट का ब्यौरा भी मांगा गया। इस मैसेज के आने के बाद उनके द्वारा तत्काल बैंक में पहुंच कर इसकी जानकारी चाही। बैंक के किसी भी मैसेज अथवा खाते में अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं होने की बात कही गई। इस तरह वह किसी सायबर फ्राड के झांसे में आने से बच गया।

CG Crime: धरमपुरा निवासी पेशे से शिक्षक विजय शर्मा ने बताया कि उन्हें मैसेज आया कि आपके द्वारा फोन पर किये गये ऑनलाइन भुगतान पर बोनस मिला हुआ है जिसकी की राशि देखने के लिये लिंक भेजा गया। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया उनके खाते से 3 हजार रूपये की राशि कट गया । इसकी सूचना बैंक शाखा में जाकर दिया । बैंक वालों ने इस तरह की किसी भी मैसेज बैंक के माध्यम से भेजे जाने से इंकार कर दिया।

यूपीआई से भुगतान में बरतें सावधानी

CG Crime:कोरोना के दौर के बाद बाजार में चिल्हर की कमी और कैश रखने की झंझट से बचने लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से डिजिटल पेमेंट करने की प्रवृत्ति बढ़ी है। अब लोग पेट्रोल पंप से लेकर सब्जी, किराना, दूध इत्यादि का भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से ही कर रहे हैं। यह क्यूआर कोड एप के द्वारा भुगतान किये जाने पर सीधे बैंक खाते से कटता है। राशि अहारण होता है संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है।

ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें

1. 200 रूपये से कम की भुगतान के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा शुरू किये गये भीम लाइट एप का उपयोग कर सकते हैं। भीम एप में बैंक खाते के स्थान पर वॉलेट से भुगतान होता है। इसके लिये सामने वाले के पास भीम वॉलेट का होना आवश्यक नहीं है।

2.भीम एप द्वारा पेमेंट से भुगतान होने पर मैसेज नहीं आता। अन्य एप के ई वॉलेट से लेन देन की प्रकिृया में दोनों के पास ई वालेट का होना आवश्यक होता है।

3.कई बार लिंक के माध्यम से मिलने वाले बोनस के लालच में फंसकर धोखाघड़ी का शिकार हो जाते हैं । इसलिए अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच परख लें।

4.फोन में मौजूद मैसेज पढ़कर अपराधी सायबर ठगी कर सकते हैं इससे बचने समय समय पर फोन की सेटिंग्स पर ध्यान रखें।

5.इंटरनेट बैंकिग अथवा मोबाइल बैंकिग का उपयोग करते समय पब्लिक वाइफाई या हॉट स्पॉट का उपयोग न करें।

6.जहां तक संभव हो चार्ज करने के लिये अपने फोन को कभी भी पब्लिक चार्जिंग पॉइंट पर चार्ज न करें।

CG Crime: वर्तमान दौर में किसी भी एप द्वारा किये जा रहे भुगतान करने के दौरान सावधानी बरतें। खासकर सार्वजनिक स्थानों पर फ्री नेट पैक का उपयोग करने से बचें। समय समय पर फोन पर मौजूद एप्लीकेशन के एक्सेस को चेक करते रहें। कई ऐप्स आपके मैसेज को स्वत: पढ़ते हैं और ओटीपी ले लेते हैं जिसके माध्यम से जालसाज सायबर ठगी कर सकते हैं। इससे बचने अपने फोन सेटिंग्स का ध्यान रखें।

दीपक कुमार, सायबर एक्सपर्ट

Story Loader