
CG Job: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय ने 59 शैक्षणिक पदों के भर्ती के लिए विज्ञापन अक्टूबर 2023 में जारी किया था। विज्ञापन में सहायक प्राध्यापक पद के लिए अधिकतम आयु छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन के नियमानुसार राज्य के आवेदकों के लिए 40 व राज्य के बाहर के आवेदकों के लिए 35 साल निर्धारित की गई थी। अधिकतम आयु सीमा निर्धारण का विज्ञापन देखकर कई पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन ही नहीं भरा। इधर कुछ अपात्र अभ्यर्थियों ने आयु सीमा पार होने के बावजूद आवेदन प्रेषित कर दिए। आवेदकों में से एक पेशीराम डडसेना की आपत्ति पर विवि ने निर्धारित आयु सीमा में छूट देते निराकृत कर दिया। पर कई पात्र इस वजह से वंचित ही रह गए हैं।
आवेदक डडसेना की आपत्ति के बाद विश्वविद्यालय ने अपनी गलती मानी व अधिकतम आयु सीमा के नियम को शिथिल करते हुए भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी। पात्र- अपात्र की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी। इससे हुआ यह कि अधिकतम आयु सीमा का बंधन समाप्त हो गया। इसका लाभ उन सभी आवेदकों को मिला जिन्होंने आवेदन भर दिया था। पर ऐसे इमानदार अभ्यर्थी जो उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले थे वे आयु सीमा बंधन की शिथिलता का लाभ उठाने से वंचित ही रह गए।
नियमानुसार भर्ती विज्ञापन में त्रुटि होने पर संशोधित विज्ञापन जारी करना था। परंतु विवि प्रबंधन ने संशोधित विज्ञापन का न तो किसी समाचार पत्र में प्रकाशन किया गया और न ही किसी प्रकार से कोई सूचना अपनी वेबसाइट में अपलोड की। पता चला है कि विवि अब सीधे साक्षात्कार आयोजित कर जो आवेदन आए हैं उन्हीं को चयनित करने कीे प्रक्रिया में जुट गया है।
इधर पूर्व में जारी आयु बंधन के विज्ञापन में वंचित हुए अभ्यर्थी सिर्फ इसलिए अपात्र हो गए कि उन्होंने विवि के जारी विज्ञापन को आखिरी माना था। आयु सीमा संशोधन के बाद विवि ने ऐसे आवेदकों को पुन: आवेदन देने का अवसर तक नहीं दिया। इससे वंचित अभ्यर्थियों का कहना था कि यह उनके साथ अन्याय है जिन्होंने अधिकतम आयु सीमा के कारण आवेदन नहीं किया।
Updated on:
12 May 2025 01:20 pm
Published on:
12 May 2025 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
