CG News: बताया जा रहा है कि नया भवन का निर्माण एक थ्री स्टार होटल की तर्ज पर किया जाएगा। उसमें अंडरग्राउंड पार्किंग, लिफ्ट जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी।
CG News: बस्तर जिला और संभाग मुख्यालय में वीआईपी मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। मौजूदा सर्किट हाउस में जगह की कमी और सुविधाओं की दिक्कत के कारण अब शहर को नया हाईटेक सर्किट हाउस मिलने की संभावना बढ़ गई है। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मौजूदा सर्किट हाउस के बगल की खाली जमीन पर इसका निर्माण होगा।
विभाग ने इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 12 करोड़ से ज्यादा खर्च होने का अनुमान लगाया है। प्रोजेक्ट के लिए बस वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है। माना जा रहा है साल 2026 की शुरुआत में नए भवन का काम शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि नया भवन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, ताकि वीआईपी आवास, बैठक और अन्य गतिविधियों में कोई परेशानी न आए।
अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान भवन पुराना हो चुका है और उसमें बढ़ती जरूरत के अनुसार पर्याप्त जगह और आधुनिक सुविधाओं की कमी है। नए भवन के बन जाने से जगदलपुर को एक बेहतर और हाईटेक सर्किट हाउस मिलेगा, जो शहर की पहचान को और मजबूत करेगा।
CG News: बताया जा रहा है कि नया भवन का निर्माण एक थ्री स्टार होटल की तर्ज पर किया जाएगा। उसमें अंडरग्राउंड पार्किंग, लिफ्ट जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। मौजूदा भवन मेंटेनेंस से चल रहा है। वीआईपी मूवमेंट के दौरान यहां की व्यवस्था संभालने में विभाग को काफी दिक्कत होती है। यही कारण है कि अब नए भवन का प्रस्ताव तैयार किया गया है ताकि आने वाले वक्त में वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।