6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

CG News: ज्यादा रेट पर खाद बेचने वाले कृषि केंद्र पर लगा प्रतिबंध, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई

CG News: इस क्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, लोहण्डीगुड़ा द्वारा 18 जून 2025 को संतोष कुमार गुप्ता कृषि केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
कृषि केंद्र पर लगा प्रतिबंध (Photo source- Patrika)

कृषि केंद्र पर लगा प्रतिबंध (Photo source- Patrika)

CG News: लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र में एक निजी कृषि केन्द्र द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक बेचने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। मेसर्स संतोष कुमार गुप्ता कृषि केन्द्र, लोहण्डीगुड़ा को उर्वरक विक्रय करने से 21 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

CG News: अधिक मूल्य में खाद विक्रय की पुष्टि

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), लोहण्डीगुड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार क्षेत्र के कृषि केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, लोहण्डीगुड़ा द्वारा 18 जून 2025 को संतोष कुमार गुप्ता कृषि केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वीडियो साक्ष्यों एवं कृषकों के बयान के आधार पर अधिक मूल्य में खाद विक्रय की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें: Farmers protest: Video: जितनी जरूरत उतना नहीं मिल रहा खाद, किसानों का फूटा आक्रोश, एनएच पर किया प्रदर्शन

CG News: निरीक्षण के दौरान कृषकों से लिए गए बयान, गवाहों की उपस्थिति, और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि कृषि केन्द्र द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के खंड-3 का उल्लंघन किया गया है। इसके फलस्वरूप, खंड 28 (2) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उक्त प्रतिष्ठान पर तत्काल प्रभाव से 21 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है।