29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गर्मी आते ही बाजारों में दिखने लगा देसी फ्रिज, बढ़ी मटके की डिमांड, देंगे ठंडक का अहसास

CG News: गर्मियों के आते ही मिट्टी से बने मटकों की मांग बढ़ रही है। बस्तर में इस मिट्टी से बने हुए मटकों की बिक्री जमकर हो रही है।

2 min read
Google source verification
CG News: गर्मी आते ही बाजारों में दिखने लगा देसी फ्रिज, बढ़ी मटके की डिमांड, देंगे ठंडक का अहसास

CG News: गर्मी की एंट्री अब धीरे-धीरे हो चुकी है। प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान का असर भी देखने को मिल रहा है। वहीं दोपहर की धूप अभी से चूभने लगी है। अब ऐसे ​बढ़ती गर्मी में लोगों को देसी फ्रिज की याद आ ही जाती है, जिस तरह से लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। वैसे ही लोगों का रूख देसी फ्रिज की ओर हो रहा है। गर्मी की एंट्री होते ही लोग परेशान नजर आने लगे हैं। इसे देखते हुए देसी फ्रिज यानी मटके पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।

CG News: वाष्पीकरण की प्रक्रिया लगातार

बता दें कि गर्मियों के आते ही मिट्टी से बने मटकों की मांग बढ़ रही है। बस्तर में इस मिट्टी से बने हुए मटकों की बिक्री जमकर हो रही है। यहां आसपास के गांव से कुम्हारा मटके बनाकर शहर के बाजार में लाकर बेच रहे हैं। गुरुवार को देवड़ा गांव से वाहनों में लाकर इन मटकों को बेचा जा रहा था। इन मटकों के दाम फिलहाल 100 रुपए से अधिक हैं। जानकारों ने बताया कि मिट्टी से बने इन घड़ों के पोर या रंध्र की वजह से वाष्पीकरण की प्रक्रिया लगातार होती रहती है, जिससे पानी ठंडा रहता है।

यह भी पढ़ें: CG Heat Wave: भीषण गर्मी का कहर.. रायपुर में ट्रैफिक जवान की मौत, समर कैंप स्थगित

मटका बनाने की प्रक्रिया

CG News: बसे पहले मिट्टी को लाया जाता है और उसे पानी में भिगोकर नरम किया जाता है। फिर इसे अच्छी तरह छाना जाता है ताकि कोई कंकड़ या गंदगी न रहे। जब मिट्टी सही रूप से तैयार हो जाती है, तब उससे मटके, सुराहियां और अन्य मिट्टी के बर्तन बनाए जाते हैं। इसके बाद इन्हें पकाने के लिए भट्टी में रखा जाता है। मटके तैयार होने के बाद इन्हें बाजारों में थोक रेट पर बेचा जाता है। इन मटकों की सप्लाई अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसी जगहों पर भी होती है।

फोटो- ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी

Story Loader