24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: यात्रीगण ध्यान दें… बस्तर की आवाज बना पत्रिका, रेलवे ने फिर शुरू की ट्रेनें

CG News: आंध्र, ओडिशा और पंश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं। ज्यादातर पर्यटक ट्रेन के जरिए ही बस्तर आते हैं।

2 min read
Google source verification
पत्रिका की मुहिम रंग लाई (Photo source- Patrika)

पत्रिका की मुहिम रंग लाई (Photo source- Patrika)

CG News: पत्रिका एक बार फिर बस्तर की आवाज बना है। हमने केके लाइन में लैंड स्लाइड के बाद बंद की गई ट्रेनों को लेकर अभियान की शुरुआत की। अभियान के नाम छल नहीं सुविधा दो से ही स्पष्ट था कि रेलवे बस्तर की मांगों को दरकिनार कर रहा है। दरअसल ईस्ट कोस्ट रेलवे इस लाइन पर लैंड स्लाइड के बाद मालगाडिय़ां का संचालन तो कर रहा था लेकिन यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था।

CG News: ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का दिया आदेश

पत्रिका ने अभियान की शुरुआत की और बताया कि कैसे रेलवे ने बस्तर के लोगों को छला है। अभियान के जरिए हम लगातार बस्तर के लोगों की आवाज बनते रहे। इसके बाद अब ईस्ट कोस्ट रेलवे ने गुरुवार से सभी रद्द ट्रेनों को दोबारा शुरू कर दिया है। एक महीने के बाद सभी ट्रेनें ट्रैक पर आ चुकी हैं। जगदलपुर और किरंदुल से चलने वाली 10 यात्री ट्रेनें रद्द चल रही थीं। ईस्ट कोस्ट रेलवे के डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर के. संदीप ने ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का आदेश दिया है।

पत्रिका के अभियान के बीच सांसद को देनी पड़ी सफाई

ट्रेनों के बंद हो जाने के बाद पत्रिका ने छल नहीं सुविधा दो अभियान की शुरुआत की। इसके बाद बस्तर सांसद महेश कश्यप आगे आए और उन्होंने कहा कि ट्रैक पर खतरा है इसलिए यात्री ट्रेनें बंद हैं। सांसद ने यह भी कहा था कि मालगाडिय़ों में जनहानि का खतरा नहीं है इसलिए उन्हें चलाया जा रहा है। हालांकि सांसद ने यह भी कहा था कि वे ट्रेनों को शुरू करवानेे के लिए प्रयासरत हैं।

सभी पर्यटकों को अब राहत मिली

आंध्र, ओडिशा और पंश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं। ज्यादातर पर्यटक ट्रेन के जरिए ही बस्तर आते हैं। महीनेभर तक ट्रेनें बंद रहने की वजह से पर्यटक बस्तर तक नहीं आ पा रहे थे। ऐसे सभी पर्यटकों को अब राहत मिली होगी और अब वे आसानी से आंध्र, ओडिशा और पं. बंगाल के रेलवे स्टेशनों से बस्तर आकर यहां के प्राकृतिक नजारों आ आनंद ले पाएंगे। वहीं इलाज के लिए विशाखापट्टनम जाने वालेे यात्री भी परेशान थे। उन्हें भी अब राहत मिलेगी।

CG News: ये ट्रेनें थीं रद्द

विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18515 विशाखापट्टनम - किरंदुल नाइट एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 18516 किरंदुल - विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस।

विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 58501 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर।

किरंदुल - विशाखापट्टनम पैसेंजर।

हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 18107 राउरकेला से छूटने वाली राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 18108 जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस।

भुवनेश्वर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 18448 जगदलपुर - भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस।