28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि विश्वविद्यालय में बनेगा गर्ल्स हॉस्टल, मंत्री रामविचार नेताम ने इंडोर स्टेडियम की भी घोषणा

CG News: कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष अन्या दत्ता ने एक 100 बिस्तर वाले कन्या छात्रावास और एक इंडोर स्टेडियम की मांग रखी, जिसे मंत्री नेताम ने मौके पर ही स्वीकृति देते हुए घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification
कृषि विवि में बनेगा गर्ल्स हॉस्टल (Photo source- Patrika)

कृषि विवि में बनेगा गर्ल्स हॉस्टल (Photo source- Patrika)

CG News: प्रदेश के कृषि एवं सहकारिता मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार को शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर पहुंचे। महाविद्यालय परिसर में आयोजित 'छात्रों से संवाद' कार्यक्रम में उन्होंने नवप्रवेशित और वर्तमान छात्रों से संवाद करते हुए पढ़ाई, संसाधनों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

CG News: मंत्री ने स्वीकृति देते हुए की घोषणा

मंत्री नेताम ने कहा कि कृषि संकाय के विद्यार्थियों को केवल शासकीय सेवा के लिए सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें नवीन कृषि तकनीकों को सीखकर गांव और प्रदेश के किसानों को जागरूक करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश का कृषि क्षेत्र सशक्त बन सकता है। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष अन्या दत्ता ने एक 100 बिस्तर वाले कन्या छात्रावास और एक इंडोर स्टेडियम की मांग रखी, जिसे मंत्री नेताम ने मौके पर ही स्वीकृति देते हुए घोषणा की।

यह संस्थान उत्कृष्ट कार्य कर रहा…

इस अवसर पर मंत्री नेताम का कॉलेज में प्रथम आगमन पर अधिष्ठाता डॉ. आर. एस. नेताम और अनुसंधान सह-संचालक डॉ. ए. के. ठाकुर द्वारा स्वागत किया गया। मंत्री ने महाविद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद यह संस्थान उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने कुलपति के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रगति से प्रदेश और देश दोनों का गौरव बढ़ेगा।

CG News: कार्यक्रम में पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, पार्षद संग्राम सिंह, उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जी. पी. नाग, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक उद्यानिकी, उपसंचालक मछलीपालन सहित कृषि महाविद्यालय के डॉ. तेजपाल चंद्राकर, डॉ. पदमाक्षि ठाकुर, डॉ. भुजेंद्र कुमार, एम. बी. तिवारी, डॉ. सुरेश कुमार साहू सहित वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।