7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: फ्लाइट में बैठने अब डेढ़ घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी, नहीं तो उठानी पड़ेगी ये परेशानी

CG News: जगदलपुर एयरपोर्ट से इस वक्त एलायंस एयर और इंडिगो की फ्लाइट का संचालन हो रहा है। दोनों ही फ्लाइट के रिपोर्टिंग टाइम को लेकर एयरपोर्ट में विवाद की स्थिति बन रही है।

2 min read
Google source verification
CG News: फ्लाइट में बैठने अब डेढ़ घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी, नहीं तो उठानी पड़ेगी ये परेशानी

CG News: बस्तर संभाग के इकलौते जगदलपुर एयरपोर्ट में यात्रियों के रिपोर्टिंग टाइम को लेकर हर दिन विवाद की स्थिति बन रही है। दरअसल विमानन कंपनियां यात्रियों को यात्रा के दिन एक से डेढ़ घंटे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहती हैं लेकिन यात्री लाइट के टेकऑफ से 10 से 15 मिनट पहले पहुंचकर उन्हें यात्रा की अनुमति देने के लिए विवाद करते हैं।

CG News: विमानन कंपनी के स्टाफ और एयरपोर्ट प्रबंधन परेशान

एयरपोर्ट प्रबंधन इस स्थिति से इतना परेशान हो चुका है कि उसने अब कड़ाई से गाइड लाइन का पालन शुरू कर दिया है। अगर कोई यात्री एक घंटे पहले नहीं पहुंचता है तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती है। एलायंस एयर के जगदलपुर स्टेशन इंचार्ज पवन शर्मा बताते हैं कि एलायंस एयर से बिलासपुर, जबलपुर और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ई मेल के माध्यम से सूचना दी जाती है कि वे अपने यात्रा वाले दिन तय समय पर पहुंचे पर अगर कोई नहीं पहुंचता है तो विवाद की स्थिति बनती है।

यह भी पढ़ें: CG News: अब एयरपोर्ट में एंट्री के लिए कागजात दिखाने की जरुरत नहीं, डीजी यात्रा सुविधा की हुई शुरुआत

शर्मा कहते हैं कि हर एयरपोर्ट में नियम होता है कि यात्री समय पर रिपोर्ट करें लेकिन जगदलपुर एयरपोर्ट में इसका पालन नहीं हो पा रहा है। शर्मा कहते हैं कि जगदलपुर एयरपोर्ट छोटा होने की वजह से यात्री समय का ख्याल नहीं रख रहे। इस वजह से यात्रियों के साथ ही विमानन कंपनी के स्टाफ और एयरपोर्ट प्रबंधन परेशान हो रहा है।

जगदलपुर एयरपोर्ट से दो लाइट

CG News: जगदलपुर एयरपोर्ट से इस वक्त एलायंस एयर और इंडिगो की फ्लाइट का संचालन हो रहा है। दोनों ही फ्लाइट के रिपोर्टिंग टाइम को लेकर एयरपोर्ट में विवाद की स्थिति बन रही है। दोनों कंपनियों के स्थानीय स्टाफ ने अब इसे लेकर कड़ाई शुरू कर दी है। उनका कहना है कि देरी के लिए अब यात्री खुद जिम्मेदारी होंगे।

जगदलपुर एयरपोर्ट में अब नियम तय कर दिया गया है कि अगर कोई एक घंटे पहले नहीं आएगा तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यात्री जब भी किसी बड़े एयरपोर्ट में जाते हैं तो वहां के नियमों का पालन करते हैं लेकिन जगदलपुर एयरपोर्ट छोटा होने की वजह से वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पष्ट कह दिया है कि अगर यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा करनी है तो वे समय का ख्याल रखें।