10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका जीवन रक्षक रक्तदान अभियान.. हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर दिया अपना योगदान

CG News: पत्रिका ने जीवन रक्षक रक्तदान अभियान को इस दौरान आगे बढ़ाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान से जीवनदान का संकल्प पूरा किया

2 min read
Google source verification
CG News, Patrika campaign

रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ( Photo - Patrika )

CG News: शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पत्रिका की भी सहभागिता रही। पत्रिका ने जीवन रक्षक रक्तदान अभियान को इस दौरान आगे बढ़ाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान से जीवनदान का संकल्प पूरा किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव और ब्रेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी भी मौजूद रहे। किरण देव ने कहा कि रक्तदान महादान है।

CG News: पत्रिका की पहल को लोगों ने सराहा

इसे लेकर लोगों को आना चाहिए क्योंकि रक्तदान से आप किसी का जीवन बचा सकते हैं। वहीं श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि ऐसे आयोजन लोगों के प्रेरणा का कारण बनते हैं। रक्तदान सिर्र्फ एक दिन नहीं बल्कि समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। गौरतलब है कि पत्रिका की ओर से जीवन रक्षक रक्तदान अभियान के तहत लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता रहा है।

युवतियों और महिलाओं की संख्या भी रही अधिक

रक्तदान शिविर में युवतियों और महिलाओं की संख्या भी अधिक रही। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया और बाकी लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। आमधारणा होती है कि महिलाएं रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आतीं लेकिन इस धारणा को तोड़ते हुए महिलाओं ने शिविर में अपनी सहभागिता निभाई।

चंद्राकर दंपत्ति ने पहली बार ब्लड डोनेट किया

अघनपुर निवासी संजय चंद्राकर और विनोदिनी चंद्राकर ने पहली बार एक साथ रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि एक साथ रक्तदान करने का निर्णय लिया और कैंप में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह से औरों को भी आगे आना चाहिए।