7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पाक-बांग्लादेशी घुसपैठियों को ढूंढने जल्द बनेगी मोबाइल टीम, गूगल फॉर्म भरवाकर जुटाएंगे जानकारी

CG News: जिले में संदिग्ध फेरीवालों को लेकर लगातार शिकायत आती रही है लेकिन कार्रवाई के अभाव में वे बच निकलते हैं। समाज की सहभागिता से अभियान को और प्रभावशाली बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
गूगल फॉर्म भरवाकर जुटाएंगे जानकारी (Photo source- AI)

गूगल फॉर्म भरवाकर जुटाएंगे जानकारी (Photo source- AI)

CG News: पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए लोगों को अब युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर ढूंढा जाएगा। लगातार घुसपैठ की शिकायतों के बीच गृ़हमंत्री विजय शर्मा ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले में तत्काल मोबाइल टीम का गठन करें जो घुसपैठियों को ढूंढेगी।

CG News: प्रभावशाली बनाए जाने का निर्णय

हर जिले में एक-एक मोबाइल निरीक्षण टीम गठित की जाएगी जो मौके पर जाकर तत्काल जांच करेगी। इसके साथ ही एक टोल-फ्री नंबर भी जारी होगा जिसमें लोग संदिग्ध घुसपैठ की जानकारी दे पाएंगे। इसके अलावा गूगल फॉर्म भरवाते हुए भी लोगों से घुसपैठ की जानकारी जुटाई जाएगी। समाज की सहभागिता से अभियान को और प्रभावशाली बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: पुलिस ने 12 लाख रुपए के 110 गुम मोबाइल किया बरामद, मालिकों के चेहरे में झलका मुस्कान

आम नागरिक फोटो, वीडियो भी साझा कर पाएंगे। गृहमंत्री से सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस कार्य को सिर्फ एक रूटीन ड्यूटी न समझते हुए इसे राष्ट्र और समाज की सुरक्षा से जुड़ा अत्यंत गंभीर उत्तरदायित्व मानकर पूरी निष्ठा से करने कहा है। जिलों में चिन्हित क्षेत्रों की पहचान कर वहां तलाशी अभियान चलाएंगे।

पकड़ाए थे घुसपैठिए

CG News: कुछ समय पूर्व आड़ावाल इलाके में बांग्लादेश के घुसपैठिए पकड़ाए थे। मौके पर सैकड़ों खराब मोबाइल मिले थे। साथ ही घुसपैठियों के पास एक ही जन्म तारीख का आधार कार्ड भी मिला था। अब ऐसे लोगों को ज्यादा सख्ती शुरू होने वाली है। मिशन मोड पर उन्हें तलाशने का काम सभी थाना क्षेत्र में होगा। जिले में संदिग्ध फेरीवालों को लेकर लगातार शिकायत आती रही है लेकिन कार्रवाई के अभाव में वे बच निकलते हैं। हिंदूवादी संगठनों ने भी कई बार ऐसे लोगों को पकडक़र सुपुर्द किया है।