CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से गुम हुए 110 मोबाइल को बरामद किया है। इन मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा गया। मोबाइल की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। शनिवार को एसपी विवेक शुक्ला ने सभी मोबाइल धारकों को मोबाइल लौटाया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे में मुस्कान थी। सालों से गुम मोबाइल को पाकर उनके मालिकों के चेहरे में मुस्कान झलक रही थी।
CG News: उन्हें ऐसा लगा मानो आज ही उनकी दिवासी मन गई। एसपी विवेक शुक्ला द्वारा सायबर क्राईम एवं सायबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी देते हुए इससे बचाव का उपाय एवं उसकी उपयागिता के बारे बताया। महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी भी र्दी। गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के दौरान साइबर टीम द्वारा तकनीकी पड़ताल कर वर्तमान में चला रहे मोबाइल धारक से गुम होने या चोरी की मोबाइल उसके द्वारा चलाए जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल में जमा कराने कहने पर मोबाइल धारक द्वारा मोबाइल फोन को बंद भी कर दिया जाता था।
CG News: जिस पर साइबर टीम द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाइल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया जाता था। इसके पश्चात अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाइल फोन को कूरियर के माध्यम से मंगाया गया।
पुलिस ने अपील की कि मोबाइल गुम-चोरी होने की स्थिति में तत्काल डब्ल्यू डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईआईआर डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल में जानकारी दे सकते हैं। या अपने नजदीकी थाना सायबर सेल से संपर्क कर सकते हैं, जिससे मोबाइल का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सकें। मोबाइल को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखना चाहिए।
Published on:
27 Oct 2024 10:55 am