8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छात्रावास में छात्र की मौत से मचा हड़कंप, NSUI ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

CG News: छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों में सुविधाओं की कमी और लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: बकावंड ब्लॉक के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र त्रिनाथ कश्यप की उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद मौत हो गई। एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने कहा कि त्रिनाथ की मौत छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही और वहां की खराब स्थिति का परिणाम प्रतीत हो रही है।

CG News: बस्तर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

इस घटना ने न केवल त्रिनाथ के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि यह प्रदेश के छात्रावासों में व्याप्त बदहाल स्थिति को भी उजागर करती है। बस्तर एनएसयूआई ग्रामीण अध्यक्ष नीलम कश्यप ने इस मामले में शुक्रवार को बस्तर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने भाजपा सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से छात्रों की सुरक्षा और सुविधा की अनदेखी लगातार बढ़ रही है। (Chhattisgarh News) छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों में सुविधाओं की कमी और लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। त्रिनाथ कश्यप की मृत्यु इसी प्रशासनिक उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण है।

यह भी पढ़ें: CG News: 10वीं की छात्रा की मौत, पोटाकेबिन में रहकर कर रही थी पढ़ाई, इलाके में फैली सनसनी

10वीं की छात्रा की मौत के बाद मचा हड़कंप

CG News: बता दें कि बीते दिन बीजापुर जिले के नैमेड़ में संचालित कन्या रेसिडेंशियल स्कूल पोटाकेबिन की 15 वर्षीय छात्रा विमला कवासी की मौत हो गई। छात्रा कक्षा 10वीं में पढ़ती थी और वह दुगेली की निवासी थी। गुरुवार की सुबह, छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, विमला का स्वास्थ्य 27 नवंबर को अचानक खराब हो गया था, जिसके बाद उसे नैमेड़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। (Chhattisgarh News) उपचार के दौरान उसकी स्थिति में सुधार होने पर उसे छात्रावास वापस भेज दिया गया। 28 नवंबर को फिर से उसकी तबियत बिगड़ी और उसे एक बार फिर से नैमेड़ लाया गया, जहां से उसे बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया।