24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मेन पोस्ट ऑफिस में आधार बनवाने सैकड़ों लोग रोजाना हो रहे परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं

CG News: आधार कार्ड काउंटर खोलते ही वहां पदस्थ महिला कर्मी बाहर निकली। उसने चार-पांच टोकन बांटे व कहा बाकी लोगों का आधार नहीं बनेगा।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: मेन पोस्ट आफिस में सोमवार की सुबह आठ बजे से ही लोग आधार कार्ड बनाने पहुंचने लगे थे। सुबह साढ़ आठ बजे मेन गेट से भीतर वेटिंग रुम का ताला खुला तो लोग कतार लगाकर खड़े हो गए। इतनी ही देर में पचास से अधिक हितग्राही लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। दस बजे आधार कार्ड पंजीयन का काउंटर खुला। लोगों की उम्मीद थी कि देर सबेर उनका कार्ड बन जाएगा।

CG News: चार-पांच टोकन बांटे

आधार कार्ड काउंटर खोलते ही वहां पदस्थ महिला कर्मी बाहर निकली। उसने चार-पांच टोकन बांटे व कहा बाकी लोगों का आधार नहीं बनेगा। उसका कहना था सर्वर डाउन है। जबकि सुबह सवेरे ही उसे पता भी चल गया कि सर्वर डाउन है। इसके बाद उसने लोगों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। इस वजह से लोग मन मसोस कर वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

दस बजे खुला काउंटर, दस कूपन बांटे व काउंटर बंद

यहां कार्ड बनाने व अपडेट कराने कुछ लोग मासूम बच्चों के साथ आए थे। उनका कहना था कि बच्चों के फिंगर प्रिंट सही नहीं आने से अपडेट कराना पड़ रहा है। इसके अलावा दूरदराज से ग्रामीण भी वापस लौट गए। उनका कहना है कि रोजी रोटी कमाना पड़ता है। यदि टोकन मिल जाता तो राहत मिलती। यही हाल नौकरीपेशा वालों का है। उनका कहना है की अवकाश होने की वजह से आधार बनाने तीन दिन से चक्कर काट रहे हैं। पर रोजाना मायूस होना पड़ रहा है।

सिर्फ चालीस टोकन ही बटेंगे

CG News: इस बारे में काउंटर में पदस्थ महिला का कहना था कि सिर्फ चालीस टोकन बाटूंगी। सुबह नौ बजे तक जो टोकन लेगा उसी का आधार बनाउंगी। यह नियम भी उसने खुद ही गढ़ लिया है। इधर लोगों का कहना है कि यहां शिकायत की कोई सुनवाई नहीं होेती है। प्रशासन से इस ओर ध्यान देने लोगों ने कहा है।